दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेरे खिलाफ दायर मुकदमा एलोपैथिक चिकित्सकों को प्रताड़ित करने की योजना है : आईएमए अध्यक्ष - आईएमए अध्यक्ष आयुर्वेद टिप्पणी

आईएमए अध्यक्ष का कहना है कि आयुर्वेद को लेकर की गई टिप्पणी पर उनके खिलाफ जो मुकदमा दर्ज हुआ है वह एलोपैथिक डॉक्टरों को परेशान करने के लिए है.

court
court

By

Published : Aug 5, 2021, 2:28 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष जे ए जयलाल ने आयुर्वेद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी पर उनके खिलाफ दायर मुकदमे को एलोपैथिक डॉक्टरों को परेशान करने के लिए एक विस्तृत डिजाइन बताया है.

उन्होंने कहा कि याचिका, जिसमें आयुर्वेदिक पर भरोसा रखने वालों की भावनाओं को आहत करने के लिए सार्वजनिक माफी की मांग की गई थी, उन्हें संविधान के तहत भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का प्रयोग करने से रोकती है.

जयलाल ने आईएमए और उसके महासचिव जयेश लेले के मुकदमे पर दिए 212 पृष्ठों के जवाब में कहा, यह शिकायत एलोपैथिक चिकित्सकों को प्रताड़ित करने और उनके अपने मौलिक अधिकारों का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए लोगों के एक खास वर्ग की विस्तृत योजना का हिस्सा है.

चिकित्सा संघ ने 30 जुलाई को अपने जवाब में आरोपों को बकवास, अप्रमाणित और कानून के सामने न टिकने वाला बताया. जयलाल, आईएमए, लेले, राष्ट्रीय चिकित्सक संघ और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैण्डर्डस मामले में बचावकर्ता हैं.

पढ़ें :-एलोपैथी-आयुर्वेद विवाद : IMA अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ याचिका पर सुनवाई टली

तीस हजारी अदालत की दीवानी न्यायाधीश दीक्षा राव ने बाकी के बचावकर्ताओं को 29 सितंबर तक मुकदमे पर अपना जवाब देने का निर्देश दिया है.

राजेंद्र सिंह राजपूत नामक शख्स ने यह मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें जयलाल तथा अन्य को आयुर्वेद के इलाज के खिलाफ अपमानजनक बयान न देने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया है और आयुर्वेद में विश्वास रखने वाले लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए इनसे माफी मांगने का अनुरोध भी किया गया है.

(एजेंसी इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details