दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IMA POP: 11 जून को पासिंग आउट परेड, सेना को मिलेंगे 288 जांबाज, 89 विदेशी कैडेट भी होंगे पास

11 जून को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड का आयोजन होने जा रहा है. जिसके बाद थल सेना को नये युवा अफसर मिलेंगे. पासिंग आउट परेड में देश-विदेश के 377 जेंटलमैन कैडेट शामिल होंगे. परेड को भव्य बनाने के लिए अकादमी प्रबंधन तैयारियों में जुटा हुआ है.

IMA POP
11 जून को पासिंग आउट परेड

By

Published : May 29, 2022, 3:43 PM IST

देहरादून: भारतीय थल सेना को जल्द ही सैन्य अधिकारी मिलने जा रहे हैं. भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में 11 जून को होने वाली पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना को 288 युवा अफसर मिलेंगे. इसके अलावा 8 मित्र देशों की सेना को भी 89 सैन्य अधिकारी मिलेंगे. इस पासिंग आउट परेड को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है.

11 जून को होने वाले पासिंग आउट परेड में देश-विदेश के 377 जेंटलमैन कैडेट शामिल होंगे. सेना के उच्च अधिकारियों, गणमान्य और कैडेट्स के परिजनों की मौजूदगी में होने वाली परेड को भव्य बनाने के लिए अकादमी प्रबंधन तैयारियों में जुटा हुआ है.

ये भी पढ़ें:चंपावत उपचुनाव के चलते भारत नेपाल बॉर्डर सील, अब 1 जून को खुलेगी सीमा

बता दें कि कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद इस बार विदेशी मेहमानों के भी पासिंग आउट परेड देखने के लिए आईएमए पहुंचने की संभावना है. मुख्य पासिंग आउट परेड से पहले भी अकादमी में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसमें ग्रेजुएशन, सेरिमनी, प्री पीओपी अवॉर्ड सेरिमनी कमांडेड रिहर्सल परेड, मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले शो महत्वपूर्ण कार्यक्रम है.

आईएमए मीडिया प्रभारी हिमानी पंत ने बताया शनिवार 11 जून को सुबह 6 बजे से पासिंग आउट परेड होगी. परेड को मद्देनजर रखते हुए अकादमी के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं. अकादमी परिसर की सुरक्षा का जिम्मा सेना के जवानों और बाहरी और आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा का जिम्मा देहरादून पुलिस की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details