देहरादून :राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA - Indian Military Academy) में आगामी 11 दिसंबर 2021 को पासिंग आउट परेड (IMA Passing Out Parade 2021) होने जा रही है. पीओपी से पहले मंगलवार को फुल ड्रेस में रिहर्सल परेड का आयोजन किया गया. परेड में 319 भारतीय और 68 विदेशी जैंटलमैन कैडेट्स ने हिस्सा लिया, जो आगामी 11 दिसंबर को आईएमए से पास आउट (IMA Passing Out Parade 2021) होकर सेना में अधिकारी बनेंगे. रिहर्सल परेड के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन किया गया. आईएमए चीफ इंस्ट्रक्टर मेजर जनरल आलोक जोशी (Major General Alok Joshi) ने परेड की सलामी ली.
परेड के बाद आईएमए कमांडेंट मेजर जनरल आलोक जोशी ने पास आउट (IMA Passing Out Parade 2021) होने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के बेहतरीन अधिकारी बनने का सुनहरा अवसर नजदीक है. कमांडेंट जोशी ने कहा कि भारतीय सेना की वीरता, सम्मान, लोकाचार और बेहतरीन परंपराओं का महत्व हमें गौरव की अनुभूति कराता है. इसके साथ ही जोशी ने 10 मित्र देशों के कैडेट्स को भी बधाई दी.