देहरादून :आयुर्वेद Vs होम्योपैथिक की लड़ाई में अब आईएमए ने बाबा रामदेव के 25 सवालों का जवाब देने के लिए 6 वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम गठित की है, जो बाबा रामदेव को उनके सवालों का जवाब उनकी भाषा में देंगे.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में 20 साल महासचिव रहे और मौजूदा समय में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सेंट्रल वर्किंग कमेटी के मेंबर डॉ. डीडी चौधरी ने ईटीवी भारत को बताया कि इस वक्त जो पूरे देश में आयुर्वेद बनाम एलोपैथिक की बहस छिड़ी हुई है. वास्तव में यह लड़ाई आयुर्वेदिक और आधुनिक मेडिकल साइंस के बीच नहीं है और इस बहस को ना तो आयुर्वेद ने शुरू किया है और ना ही मॉडर्न मेडिकल साइंस ने शुरू किया है. इसकी शुरुआत केवल बाबा रामदेव ने की है.
'मार्केटिंग में बाबा रामदेव को महारत हासिल'
उन्होंने कहा कि मार्केटिंग में बाबा रामदेव को महारत हासिल है. बाबा लाइम-लाइट में आने के लिए कुछ भी करते हैं. इस वक्त उन्हें कुछ मेडिकल कॉलेजे खोलने हैं, तो यह केवल उनका लाइमलाइट में आने का और मार्केटिंग करने का एक तरीका मात्र हो सकता है.