दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानें आईएमए क्याें कर रही 'बाबा' रामदेव पर कार्रवाई की मांग - yog guru ramdev

इंडियन मेडिकल एसाेसिएशन ने सोशल मीडिया पर चल रही एक वीडियो पर आपत्ति जताई है. इस बाबत एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर योग गुरु बाबा रामदेव पर कार्रवाई की मांग की है.

रामदेव
रामदेव

By

Published : May 22, 2021, 4:27 PM IST

नई दिल्ली :इंडियन मेडिकल एसाेसिएशन (आईएमए) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर योग गुरु बाबा रामदेव की एक वीडियो पर आपत्ति जताते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की.

इस वीडियाे में योग गुरु बाबा रामदेव कथित रूप से एलोपैथी चिकित्सा पद्धित के खिलाफ बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से अनुरोध किया कि या तो वह वीडियो में लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर देश की आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं को भंग करें या फिर योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मुकदमा चलाएं.

इसे भी पढ़ें :सरकार की सोशल मीडिया को दो टूक, कोरोना के लिए 'इंडियन वेरिएंट' शब्द तुरंत हटाओ

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बाबा रामदेव कह रहे थे कि 'चारों तरफ ऑक्सीजन का भंडार है, लेकिन मरीजों को सांस लेना नहीं आता है और वे नकारात्मकता फैला रहे हैं कि ऑक्सीजन की कमी है.’

ABOUT THE AUTHOR

...view details