दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना की चुनौतियों से निपटने के लिए नींद से जागे केंद्र सरकार : आईएमए

डॉक्टरों के संगठन आईएमए का कहना है कि केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए उपयुक्त कदम नहीं उठाए. आईएमए ने कहा है कि सरकार को अब नींद से जाग जाना चाहिए और कोविड की चुनौतियों से निपटने के लिए कदम उठाना चाहिए.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

By

Published : May 9, 2021, 9:07 AM IST

नई दिल्ली :इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को जाग जाना चाहिए और कोविड-19 महामारी से पैदा हो रही चुनौतियों से निपटने के लिए कदम उठाना चाहिए. डॉक्टरों के संगठन ने एक बयान में यह भी आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने के लिए उपयुक्त कदम नहीं उठाए.

बयान में कहा गया, आईएमए मांग करता है कि स्वास्थ्य मंत्रालय को नींद से जाग जाना चाहिए और कोविड-19 महामारी के कारण बढ़ती जा रहीं चुनौतियों से निपटने के लिए कदम उठाना चाहिए.

बयान के अनुसार, कोविड-19 महामारी की दूसरी खौफनाक लहर के कारण पैदा संकट से निपटने में स्वास्थ्य मंत्रालय की ढिलाई और अनुचित कदमों को लेकर आईएमए बिल्कुल चकित है.

यह भी पढ़ें- हर आयु वर्ग तक कोरोना वैक्सीन की पहुंच होना समय की मांग : आईएमए

बयान में कहा गया कि आईएमए पिछले 20 दिनों से स्वास्थ्य ढांचा बेहतर करने और साजो-सामान तथा कर्मियों को फिर से तैयार करने के लिए पूर्ण और सुनियोजित राष्ट्रीय लॉकडाउन पर जोर दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details