नई दिल्ली :इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भारत सरकार से अपील की है कि 27 करोड़ से ज्यादा आबादी को कोविड 19 वैक्सीन मुफ्त दी जाए. आईएमए ने 28 दिनों (4 सप्ताह) के अंतराल के बाद कोविड 19 वैक्सीन की दूसरी खुराक शुरू करने के सरकार के निर्णय की सराहना की.
'ईटीवी भारत' को दिए विशेष साक्षात्कार में आईएमए अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल ने कहा कि 'हम सरकार से अपील करते हैं कि जो जरूरतमंद आबादी है उसे मुफ्त वैक्सीन प्रदान की जाए. आईएमए पहले 3 करोड़ लोगों को कोविड 19 वैक्सीन देने के सरकार के फैसले का समर्थन करता है. इससे राष्ट्र के स्वास्थ्य का निर्माण होगा.'
उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को मुफ्त में कोविड वैक्सीन दे रही है. यह किसी देश या उसके लोगों के स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है. डॉ. जयलाल ने कहा, 'सरकार को उन सभी लोगों को नि: शुल्क वैक्सीन प्रदान करना चाहिए, जिनको इसकी आवश्यकता है.'
खुराक का अंतर भारतीय स्थिति के लिए पर्याप्त