नई दिल्ली : विभिन्न देशों में कोविड मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने तत्काल प्रभाव से कोविड उचित व्यवहार का पालन करने के लिए अलर्ट और अपील की है. आईएमए ने कहा कि लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. उन्हें सार्वजनिक समारोहों से दूरी बनानी चाहिए. विवाह, राजनीतिक या सामाजिक बैठकों और विदेश यात्रा से संभव हो, तो बचें. बुखार, गले में खराश, खांसी, लूज मोशन आदि जैसे किसी भी लक्षण के मामले में तुरंत डॉक्टर से मिलें. प्रि-कॉशनरी खुराक लेने की भी सलाह दी गई है.
कोविड प्रोटोकॉल पर स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में दिया बयान, IMA ने दिए सुझाव
केंद्रीय स्वास्थ्य़ मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में कोविड प्रोटोकॉल पर एक बयान दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से इस प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी देश की जनता से तत्काल प्रभाव से कोविड उचित व्यवहार का पालन करने के लिए अलर्ट और अपील की.
आईएमए ने कहा कि अलग-अलग देशों में कोविड मामलों में अचानक वृद्धि हुई है. इसलिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने लोगों को अलर्ट किया है. एडवाइजरी में सरकार से अपील की गई है कि वह संबंधित मंत्रालयों और विभागों को आपातकालीन दवाएं, ऑक्सीजन आपूर्ति और एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करे. साथ ही 2020-21 में देखी गई ऐसी किसी भी स्थिति के लिए तैयारियों को बढ़ाए.
अभी स्वास्थ्य मंत्री ने लोकसभा में इस पर विस्तार से बयान दिया है. उन्होंने भी लोगों को सुझाव दिया है कि वे यथासंभव कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. मास्क पहनें, प्रि-कॉशनरी डोज लें. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि भारत दुनिया में कोरोना के हालात पर करीबी निगाह रखे हुए हैं. उन्होंने कहा, 'पिछले कई दिनों से पूरी दुनिया में कोरोना के केस में उछाल दिख रही है. लेकिन पिछले एक वर्ष में भारत में कोविड के मामलों में लगातार कमी दिख रही है. फिलहाल औसतन 153 केस सामने आ रहे हैं. जबकि पूरी दुनिया में इन दिनों औसतन 5 लाख 87 हजार के रोजाना आ रहे हैं. भारत में कोरोना वैक्सीन के 220 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं. 90 प्रतिशत पात्र लोगों को कोरोना के दोनों डोज लग चुके हैं. वहीं, 35 करोड़ लोगों ने प्रीकॉशन डोज लगवा ली है. कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है.'