हैदराबाद: कोविड के कारण स्वास्थ्य बीमा की मांग काफी बढ़ गई है. तदनुसार, बीमा कंपनियां पॉलिसीधारकों को लुभाने के लिए कई नई योजनाएं लेकर आई हैं. उनकी स्कीम में स्वस्थ जीवन शैली वाले (Healthy life style) लोगों के लिए इसेंटिव और पुरस्कार भी शामिल हैं. देखना यह है कि ये नीतियां लोगों के लिए कितनी फायदेमंद हैं.
कई इंश्योरेंस कंपनियां हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के दौरान ही हेल्थ केयर के कुछ स्पेशल प्रोग्राम भी दे रही है. इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं लिया जा रहा है. इन स्पेशल प्रोग्राम्स का मकसद लोगों को अच्छी आदतों के साथ हेल्दी लाइफ जीने के लिए प्रेरित करना है. अगर पॉलिसी होल्डर अपनी सेहत को बेहतर बनाने के लिए एक्सरसाइज, साइकलिंग, वॉकिंग और दौड़ जैसे उपाय करते हैं तो इंश्योरेंस कंपनी उन्हें इसके एवज में रिवार्ड पॉइंटस देती है, जिसका उपयोग वह रिन्यूअल के दौरान प्रीमियम में छूट हासिल करने के लिए कर सकते हैं. इन पॉइंट्स का उपयोग आउटसोर्सिंग परामर्श, मेडिकल जांच और दवा बिलों पर छूट के लिए भी किया जा सकता है. कई पॉलिसी होल्डर्स कुछ इंश्योरेंस कंपनियों के रिवॉर्ड पॉइंट्स वेलनेस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए भी कर सकते हैं.
पॉलिसी होल्डर्स के लिए वेलनेस कोच :कुछ बीमा कंपनियां पॉलिसीधारकों को विशेष रूप से वेलनेस कोच प्रदान करती हैं. वेलनेस कोच पॉलिसी होल्डर्स को आहार, व्यायाम, मेंटल हेल्थ और बॉडीवेट मैनेजमेंट के लिए रेग्युलर सुझाव देते हैं. वेलनेस कोचों के निर्देशों का पालन करने पर बीमा कंपनियां पॉलिसीधारकों को रिवॉर्ड पॉइंट देती हैं. इसके अलावा इसके अन्य कई लाभ भी हैं.