दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय ध्यान दें, अच्छी सेहत वाले को प्रीमियम में छूट दे रही हैं इंश्योरेंस कंपनियां

'Health is wealth' अर्थात स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है. स्वस्थ शरीर ईश्वर में निवास करता है, इसलिए हमें अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखना चाहिए. देर से ही सही, अब लोग स्वास्थ्य को महत्व देने लगे हैं. कोविड के कारण लोग स्वास्थ्य के प्रति अधिक सजग हो गए हैं. हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की तरफ लोगों को रुझान बढ़ा है. कई इंश्योरेंस कंपनियां हमारी जरूरतों के आधार पर स्वास्थ्य बीमा प्रदान कर रही हैं. हम उनमें से सबसे अच्छे बीमा का चयन कर सकते हैं. कई इंश्योरेंस कंपनियां अपनी सेहत का ख्याल रखने और वेलनेस कोच की सुविधा लेने वालों को प्रीमियम में छूट दे रही हैं.

Illness to wellness
Illness to wellness

By

Published : Dec 17, 2021, 5:51 PM IST

हैदराबाद: कोविड के कारण स्वास्थ्य बीमा की मांग काफी बढ़ गई है. तदनुसार, बीमा कंपनियां पॉलिसीधारकों को लुभाने के लिए कई नई योजनाएं लेकर आई हैं. उनकी स्कीम में स्वस्थ जीवन शैली वाले (Healthy life style) लोगों के लिए इसेंटिव और पुरस्कार भी शामिल हैं. देखना यह है कि ये नीतियां लोगों के लिए कितनी फायदेमंद हैं.

कई इंश्योरेंस कंपनियां हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के दौरान ही हेल्थ केयर के कुछ स्पेशल प्रोग्राम भी दे रही है. इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं लिया जा रहा है. इन स्पेशल प्रोग्राम्स का मकसद लोगों को अच्छी आदतों के साथ हेल्दी लाइफ जीने के लिए प्रेरित करना है. अगर पॉलिसी होल्डर अपनी सेहत को बेहतर बनाने के लिए एक्सरसाइज, साइकलिंग, वॉकिंग और दौड़ जैसे उपाय करते हैं तो इंश्योरेंस कंपनी उन्हें इसके एवज में रिवार्ड पॉइंटस देती है, जिसका उपयोग वह रिन्यूअल के दौरान प्रीमियम में छूट हासिल करने के लिए कर सकते हैं. इन पॉइंट्स का उपयोग आउटसोर्सिंग परामर्श, मेडिकल जांच और दवा बिलों पर छूट के लिए भी किया जा सकता है. कई पॉलिसी होल्डर्स कुछ इंश्योरेंस कंपनियों के रिवॉर्ड पॉइंट्स वेलनेस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए भी कर सकते हैं.

पॉलिसी होल्डर्स के लिए वेलनेस कोच :कुछ बीमा कंपनियां पॉलिसीधारकों को विशेष रूप से वेलनेस कोच प्रदान करती हैं. वेलनेस कोच पॉलिसी होल्डर्स को आहार, व्यायाम, मेंटल हेल्थ और बॉडीवेट मैनेजमेंट के लिए रेग्युलर सुझाव देते हैं. वेलनेस कोचों के निर्देशों का पालन करने पर बीमा कंपनियां पॉलिसीधारकों को रिवॉर्ड पॉइंट देती हैं. इसके अलावा इसके अन्य कई लाभ भी हैं.

कई कंपनियां बीमार होने की स्थिति में सेकंड ओपिनियन लेने के लिए डॉक्टर भी मुहैया कराती हैं. यह सुविधा बिना किसी अतिरिक्त प्रीमियम के पॉलिसी के एक हिस्से के तौर पर दी जाती है. अगर किसी बीमाधारक को डॉक्टर ऑपरेशन या सर्जरी की सलाह देता है तो इस स्कीम का लाभ उठाकर सेकंड ओपिनियन ले सकते हैं.

इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इंश्योरेंस होल्डर को निर्धारित एप्लिकेशन भरना होगा. इसके साथ इलाज के दौरान की गई जांच की रिपोर्ट भी देना होगा. लोग इन सुविधाओं को बीमा कंपनी के मोबाइल ऐप के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, हमारे देश में 25 फीसद से ज्यादा मौतें खराब जीवन शैली के कारण होने वाली बीमारियों से होती हैं. स्वस्थ रहने की आदतें ऐसे खतरे को कम कर सकती हैं.

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के चीफ (क्लेम) संजय दत्ता के अनुसार, अगर पॉलिसी होल्डर स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लेते समय स्वस्थ जीवन शैली के साथ आएं तो उन्हें प्रीमियम पर छूट दी जाएगी. इससे स्वस्थ रहने के लिए लोग प्रोत्साहित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details