दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में अफज़ल खान के मकबरे के आसपास बने अवैध ढांचे ध्वस्त किए गए - senapati of adil shahi dynasty

महाराष्ट्र में सतारा जिला प्रशासन ने अफज़ल खान के मकबरे के आसपास सरकारी ज़मीन पर बने अनधिकृत ढांचों को ध्वस्त कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच गुरुवार तड़के ढांचों को ध्वस्त करने की कवायद शुरू की गई जो कि अभी भी जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 10, 2022, 1:05 PM IST

पुणे : महाराष्ट्र में सतारा जिला प्रशासन ने गुरुवार को बीजापुर के आदिल शाही वंश के सेनापति अफज़ल खान के मकबरे के आसपास सरकारी ज़मीन पर बने अनधिकृत ढांचों को ध्वस्त कर दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अफज़ल खान को महाराष्ट्र के सतारा जिले में प्रतापगढ़ किले के पास मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज ने मौत की नींद सुला दिया था.

उसकी याद में वहां एक मकबरा बनाया गया था. अधिकारियों ने बताया कि भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच गुरुवार तड़के ढांचों को ध्वस्त करने की कवायद शुरू की गई जो कि अभी भी जारी है. सतारा के कलेक्टर रुचिश जयवंशी ने बताया, "अफज़ल खान मकबरा परिसर के आसपास बने पक्के कमरों जैसे अवैध ढांचों को जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है."

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेश और राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार की गई है. अधिकारी ने कहा, "अनधिकृत ढांचा 15 से 20 गुंठा भूमि (एक गुंठा 1,089 वर्ग फुट के बराबर) पर फैला हुआ था." उन्होंने कहा कि ज़मीन का कुछ हिस्सा वन विभाग का है, जबकि कुछ हिस्सा राजस्व विभाग का है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details