दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेलवे प्लेटफार्मों और यार्डों में कितने अवैध मंदिर-मस्जिद, सरकार ने दी जानकारी - railway platform

रेल मंत्री ने बताया कि देश में विभिन्न रेलवे प्लेटफार्मों और यार्डों में कुल 179 अवैध धार्मिक संरचनाएं मौजूद हैं. ये धार्मिक संरचनाएं मंदिर, मस्जिद, दरगाह आदि के रूप में हैं.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

By

Published : Jul 30, 2021, 5:21 PM IST

नई दिल्ली :सरकार ने शुक्रवार को बताया कि देश में विभिन्न रेलवे प्लेटफार्मों और यार्डों में कुल 179 अवैध धार्मिक संरचनाएं मौजूद हैं. ये धार्मिक संरचनाएं मंदिर, मस्जिद, दरगाह आदि के रूप में हैं तथा लंबे समय से मौजूद हैं.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'सभी क्षेत्रीय रेलों पर रेलवे प्लेटफार्मों और यार्डों में कुल 179 अवैध धार्मिक संरचनाएं मौजूद हैं. ये धार्मिक संरचनाएं मंदिर, मस्जिद, दरगाह आदि के रूप में हैं तथा लंबे समय से विद्यमान हैं.'

'नियमित निगरानी की जा रही'

उन्होंने कहा कि इन धार्मिक संरचनाओं का ब्यौरा दर्ज कर लिया गया है और इनकी नियमित रूप से निगरानी की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन संरचनाओं का आगे विस्तार नहीं किया जा सके. उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन द्वारा रेल सुरक्षा बल और स्थानीय प्रशासन व राजकीय रेल पुलिस के सहयोग से सभी स्टेशनों, प्लेटफार्मों व यार्डों से इन अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने के लिए प्रयास किए गए हैं.

रेल मंत्री ने कहा, 'बहरहाल, रेल प्रशासन को इन धार्मिक संरचनाओं को हटाने में अक्सर जन आंदोलनों का सामना करना पड़ता है और यह कानून एवं व्यंवस्था का मुद्दा होने के कारण इन अतिक्रमणों को राज्य सरकार के सहयोग के बिना हटाना कठिन है, जिसका कई मामलों में अभाव पाया जाता है.'

इसे भी पढ़े-सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, रेलवे इन धार्मिक संरचनाओं को रेल क्षेत्र से इतर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए धार्मिक संरचना समितियों के सदस्यों को समझा-बुझाकर सौहार्दपूर्ण ढंग से मामलों को निपटाने के प्रयास भी करती है. हालांकि कड़ी सतर्कता और निगरानी से इन अवैध धार्मिक संरचनाओं के विस्तार पर रोक लगाई गई है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details