नई दिल्ली :सरकार ने शुक्रवार को बताया कि देश में विभिन्न रेलवे प्लेटफार्मों और यार्डों में कुल 179 अवैध धार्मिक संरचनाएं मौजूद हैं. ये धार्मिक संरचनाएं मंदिर, मस्जिद, दरगाह आदि के रूप में हैं तथा लंबे समय से मौजूद हैं.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'सभी क्षेत्रीय रेलों पर रेलवे प्लेटफार्मों और यार्डों में कुल 179 अवैध धार्मिक संरचनाएं मौजूद हैं. ये धार्मिक संरचनाएं मंदिर, मस्जिद, दरगाह आदि के रूप में हैं तथा लंबे समय से विद्यमान हैं.'
'नियमित निगरानी की जा रही'
उन्होंने कहा कि इन धार्मिक संरचनाओं का ब्यौरा दर्ज कर लिया गया है और इनकी नियमित रूप से निगरानी की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन संरचनाओं का आगे विस्तार नहीं किया जा सके. उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन द्वारा रेल सुरक्षा बल और स्थानीय प्रशासन व राजकीय रेल पुलिस के सहयोग से सभी स्टेशनों, प्लेटफार्मों व यार्डों से इन अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने के लिए प्रयास किए गए हैं.