कोटा.कोटा ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गुरुवार देर रात को 60 लाख रुपए की अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. ट्रक में दूध बनाने की मशीन थी और चालक के पास इसकी ही बिल्टी थी.
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अवैध रूप से शराब उण्डवा होते हुए मध्यप्रदेश ले जाई जाएगी. ऐसे में नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रोका गया. संतोषजनक जवाब नहीं देने और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने के चलते ट्रक की तलाशी ली गई. इस दौरान ट्रक में 615 कॉर्टन अवैध शराब भरी थी.
पढ़ें:Raid on Illegal Liquor : मकराना में पुलिस व आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, चार गाड़ियों के साथ 1700 लीटर स्प्रिट जब्त
एसएचओ बेरवाल ने बताया कि चंपालाल ने यह शराब पंजाब से भरना बताया है. साथ ही इस गुजरात के वडोदरा में डिलीवरी देना बता रहा था. ऐसे में अब शराब की डिलीवरी कैसे करनी थी और कौन इसे भेज रहा था. यह सब पड़ताल की जा रही है. इस मामले में धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करना, आबकारी अधिनियम सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालक चंपालाल को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही ट्रक सहित शराब को भी जब्त कर लिया गया.
पढ़ें:Rajasthan Crime News : चुनाव में अवैध शराब, हथियार और मादक पदार्थ की तस्करी पर खाकी की नजर, यह है खास प्लान
ट्रक के अंदर था कंटेनर, ग्राइंडर से काटकर किया चेक:रामगंजमंडी के थानाधिकारी मनोज बेरवाल ने बताया कि ट्रक से अल्कोहल की बदबू आने के बाद चालक से सख्ती से पूछताछ शुरू की गई. इससे चालक चंपालाल घबरा गया. बाद में ट्रक का तिरपाल हटाकर चैक किया गया, तब वाहन में पीछे की तरफ एक बड़ा कन्टेनर था, जिसे ग्राइन्डर से कटवाया गया. इसमें अवैध अंग्रेजी शराब के कॉर्टन भरे थे. इसके साथ ही चैकिंग करते समय संदिग्ध वाहन में दूध बनाने की मशीन भी परिवहन की जा रही थी.