दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या में एसटीएफ की छापेमारी में ₹2 करोड़ की अवैध शराब जब्त - अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री

य़ूपी के अयोध्या में एसटीएफ की टीम ने अवैध शराब की फैक्ट्री में छापेमारी करते हुए करीब दो करोड़ रुपये की अवैध शराब बरामद की है. छापेमारी के दौरान 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

एसटीएफ की छापेमारी
एसटीएफ की छापेमारी

By

Published : Mar 21, 2021, 10:14 PM IST

अयोध्या : जिले में चल रहे अवैध शराब के कारोबार का यूपी एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है. अयोध्या पहुंची एसटीएफ की टीम ने रौनाही पुलिस और आबकारी विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की. इस दौरान करीब दो करोड़ रुपये की अवैध शराब और भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद की गई है. इस छापेमारी में फैक्ट्री मालिक सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

एसटीएफ की छापेमारी

थाना रौनाही क्षेत्र के सलारपुर में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी, लेकिन इसकी भनक न तो स्थानीय पुलिस को थी और न ही आबकारी विभाग को. तहखाने नुमा कारखाने से 255 पेटी अवैध देशी शराब, 44 ड्रम स्प्रिट, शीशी, रैपर और शराब बनाने का सामान बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details