आगरा:वियतनाम के रक्षा मंत्री जेन फान वांग जियांग की मोहब्बत की निशानी ताजमहल की विजिट के दौरान प्रोटोकॉल में बड़ी चूक सामने आई. वियतनाम के रक्षा मंत्री जेन फान वांग जियांग को रविवार को अवैध गाइड ने ताजमहल घुमाया, जिससे पुलिस, प्रशासन और एएसआई अधिकारियों की लापरवाही और कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो गए. इतना ही नहीं, वीआईपी को शू कवर भी पुराने दिए गए. एंट्री गेट पर भी सुरक्षा कारणों से काफी देर तक विदेशी मेहमान को गेट के बाहर खड़े रहना पड़ा था. इस बारे में ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि टूरिस्ट गाइड की जांच कराई जा रही है. उसे हिरासत में ले लिया गया है.
बता दें कि वियतनाम के रक्षा मंत्री जेन फान वांग जियांग अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ रविवार सुबह आगरा आए. वे अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ रविवार ताजमहल भ्रमण के लिए शिल्पग्राम पहुंचे. जहां से गोल्फ कार्ट में सवार होकर विदेशी मेहमान ताजमहल के पूर्वी गेट पहुंचे. वीवीआईपी विजिट में पुलिस, प्रशासन, एएसआई और सीआईएसएफ के जवान भी मौजूद रहे. वीवीआईपी मेहमान शाकिर कुरैशी नाम के टूरिस्ट गाइड ने ताजमहल का दीदार कराया. जबकि, उसे विदेशी पर्यटक घुमाने की अनुमति ही नहीं है.
इतिहास और पच्चीकारी की जानकारी ली
वीवीआईपी मेहमान वियतनाम के रक्षा मंत्री जेन फान वांग जियांग के साथ टूरिस्ट गाइड शाकिर कुरैशी ताजमहल के मुख्य गुंबद तक गया. उसने विदेशी मेहमान को ताजमहल का इतिहास, उसकी पच्चीकारी, मुगलों का इतिहास, मेहताब बाग, आगरा किला और अन्य अहम जानकारी दी.