कोलकाता :भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त सोमेन मित्रा को पत्र लिखकर आरोप लगाया है. पत्र में लिखा है कि 27 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान 'डाक मतपत्रों के संग्रहण एवं छद्म मतों’ की खातिर पुलिस बल के अंदर अवैध कवायद चल रही है.
भाजपा सांसद स्वप्न दासगुप्ता और वरिष्ठ नेताओं सब्यसाची दत्ता एवं शिशिर बाजोरिया के दस्तखत वाले इस पत्र में पार्टी ने दावा किया कि वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले पुलिस अधिकारियों का एक वर्ग इस अभियान के तहत सभी रैंक के अपने सहयोगियों के मतदाता पहचान पत्र एवं आधार कार्ड की प्रतियां जमा कर रहा है. पार्टी ने यह भी कहा कि यह 'बिल्कुल अवैध कृत्य है एवं किसी के मतदान के मौलिक अधिकार को छीन लेने जैसा है. भगवा दल ने कहा कि शांतनु सिन्हा विश्वास नाम के एक इंस्पेक्टर इस कवायद की अगुआई कर रहे हैं तथा दो इंस्पेक्टर तपन कुमार मैती और बिजितास्व राउत उनकी मदद कर रहे हैं.