नई दिल्ली :सीबीआई ने अवैध कोयला खनन मामले में पश्चिम बंगाल में पांच स्थानों पर मंगलवार को छापे मारे हैं. इस घोटाले का कथित सरगना अनूप मांझी है. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोयला और पशु तस्करी घोटाले के सिलसिले में TMC नेता विनय मिश्रा के भाई विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों ने बताया कि दुर्गापुर, आसनसोल और बांकुड़ा में मांझी के कथित सहयोगी एवं कारोबारी अमित अग्रवाल के पांच परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं. यह कार्रवाई ऐसे समय में की जा रही है, जब पश्चिम बंगाल में 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए आठ चरणीय चुनाव 27 मार्च से शुरू होने वाले हैं. भाजपा इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए मुहिम चला रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल ने 2011 और 2016 विधानसभा चुनावों में राज्य में जीत हासिल की थी.