लखनऊ:बसपा के पूर्व सांसद दाऊद अहमद की बहुमंजिला इमारत पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने रविवार सुबह बुलडोजर चला दिया. एलडीए का कहना है कि यह निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा था. आकलन है कि यह बहुमंजिला इमारत करोड़ों की लागत से बन रही थी. इस अवैध निर्माण को तोड़ने के संबंध में एलडीए की तरफ से कोई आदेश जारी नहीं किए गए बल्कि एएसआई के आदेश पर जिला प्रशासन यह कार्रवाई करवा रहा है.
एएसआई ने उठाई थी आपत्ति
दाऊद अहमद बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता रहे हैं. लेकिन, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों में उन्हें निकाल दिया गया था. उनके द्वारा एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण रिवर बैंक कॉलोनी के पास किया जा रहा था. पुराने एसएसपी ऑफिस के पास ही इसका निर्माण हो रहा था. जिसे लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से आपत्ति जताई गई. दाऊद अहमद ने हाईकोर्ट का रास्ता भी अपनाया, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली.
पहले भी तोड़े गए हैं दाऊद के अवैध निर्माण
एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर 10 फरवरी 2021 को संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने बसपा के पूर्व सांसद दाऊद अहमद के नाम पर बनाए गए इस अवैध कमर्शियल अपार्टमेंट को ध्वस्त करने का आदेश पारित किया था. बसपा के पूर्व सांसद दाऊद अहमद लखनऊ के नबीउल्लाह रोड पर 7,000 वर्ग फुट जमीन पर आवासीय अपार्टमेंट की जगह कमर्शियल अपार्टमेंट का निर्माण कर रहे थे. इसके कारण उन्हें पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से नोटिस दी गई, लेकिन काम न रोकने के चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है.