कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी कि 'दीदी ने मटुआ समुदाय के लिए कुछ नहीं किया' पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा अगर उन्होंने मटुआ समुदाय के लिए कुछ नहीं किया, तो वो राजनीति छोड़ने को तैयार हैं.
सीएम बनर्जी ने चुनौती दी कि अगर उन्होंने 'मटुआ समुदाय' के लिए कुछ नहीं किया है, तो राजनीति छोड़ देंगी. ममता ने कहा 'मैं सार्वजनिक रूप से उनसे (पीएम मोदी) चुनौती स्वीकार करने के लिए कह रही हूं, अगर मैंने उनके (मटुआ समुदाय) लिए कुछ नहीं किया, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी, अगर आप झूठ बोल रहे हैं, तो आप कान पकड़ कर उठक-बैठक करेंगे .