नई दिल्ली :कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन संकट को लेकर सरकारों की लगातार खिंचाई हो रही है. ताजा घटनाक्रम में दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को सरकार की ओर से एडिशनल सॉलिसीटर जनरल (एएसजी) चेतन शर्मा ने दलीलें पेश कीं. उन्होंने कहा कि शब्दों के आडंबर (rhetoric) पेश किए जा रहे हैं. उनकी दलीलों पर दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि यह शब्दाडंबर नहीं है.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने सख्त लहजे में कहा कि यह शब्दाडंबर (rhetoric) नहीं है. मिस्टर शर्मा आप अपनी आंखें बंद कर सकते हैं, लेकिन अदालत ऐसा नहीं कर सकती. आप कैसे इतने असंवेदनशील हो सकते हैं. यह एक भावनात्मक मुद्दा है.
अवमानना की कार्यवाही क्यों नहीं
उच्च न्यायालय ने केंद्र से कारण बताने को कहा कि दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति पर आदेश की तामील नहीं कर पाने के लिए उसके खिलाफ अवमानना कार्यवाही क्यों नहीं शुरू की जाए.
शुतुरमुर्ग की तरह नहीं छिपा सकते सिर
कोविड-19 मरीजों के उपचार में ऑक्सीजन की कमी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से कहा कि आप शुतुरमुर्ग की तरह रेत में सिर छिपा सकते हैं, हम ऐसा नहीं करेंगे.