चेन्नई : आईआईटी मद्रास में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को 25 और लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद यहां कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55 पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव राधाकृष्णन ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक आईआईटी मद्रास में 30 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित थे. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1420 लोगों का आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जा चुका है और 55 व्यक्तियों की रिपोर्ट सकारात्मक आई है.
स्वास्थ्य सचिव राधाकृष्णन के मुताबिक, जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें बुखार और गले में खराश के साथ हल्के लक्षण दिखाई दिए थे. सभी को आईआईटी मद्रास कैंपस में ही आइसोलेट किया गया है और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. कैंपस में कोविड रोकथाम के पर्याप्त उपाय किए गए हैं. एहतियात के तौर पर किलपौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल (kilpauk medical college hospital) में छात्रों के लिए बिस्तर तैयार रखे गए हैं.