कानपुर: धरा पर जीवन के लिए जितना जल उपयोगी है, कमोबेश उतनी ही जमीन भी. आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने कई माह पहले देश की गंगा समेत अन्य प्रमुख नदियों को जब संरक्षित करने का प्लान बनाया था, तभी उनके सामने देश के कई राज्यों में बंजर जमीनों का ग्राफ ऊभरकर सामने आया था. फिर क्या था, विशेषज्ञों ने बिना देरी किए जमीनों की सेहत सुधारने का भी बीड़ा उठा लिया. आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर विनोद तारे ने इस संबंध में अपना प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है, जिसमें देश के तमाम राज्यों में बंजर जमीनों को स्वस्थ बनाने की तैयारी है.
आर्गेनिक मैटर मिलाना और कार्बन कंटेंट बढ़ाना होगा: प्रो.तारे ने ईटीवी भारत संवाददाता से विशेष बातचीत में बताया कि जल और जमीन एक दूसरे के पूरक हैं. जमीन के साथ ही जल का उपयोग भी बहुत अधिक जरूरी है. लेकिन, चिंताजनक स्थिति यह है कि देश के तमाम हिस्सों में जमीनें बंजर हो चुकी हैं. उत्तर प्रदेश में तो कुल क्षेत्रफल का करीब 25 से 30 प्रतिशत प्रोडक्टिव लैंड अब बंजर हो चुका है. जो लोग पराली जलाते हैं, सीवेज के स्लज को बर्बाद करते हैं, उन्हें अब इस संबंध में बहुत सतर्कता बरतनी होगी. जब हम जमीनों के अंदर कार्बन कंटेंट बढ़ा देंगे, उनमें आर्गेनिक मैटर अधिक से अधिक मिला देंगे तो निश्चित तौर पर जमीन की सेहत सुधर जाएगी.