दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फरवरी में पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर, अप्रैल में तेजी से घटेंगे केस : IIT Kanpur - manindra agrawal

आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने अपनी एक रिसर्च के जरिए दावा किया है कि कोरोना की तीसरी लहर फरवरी में पीक पर होगी. जितनी तेजी से केस बढ़ेंगे उतनी ही तेजी से केस घटेंगे भी. अप्रैल में यह लहर समाप्ति की ओर होगी.

concept image
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jan 6, 2022, 8:27 PM IST

कानपुरः आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल (manindra agrawal) ने अपनी एक रिसर्च के जरिए दावा किया है कि कोरोना की तीसरी लहर फरवरी में पीक पर होगी. जितनी तेजी से केस बढ़ेंगे उतनी ही तेजी से केस घटेंगे भी. अप्रैल में यह लहर समाप्ति की ओर होगी. उन्होंने यह भी दावा किया है कि इस बार की लहर पिछली बार से कम घातक होगी. लोगों को अस्पताल कम जाना पड़ेगा इसके पीछे उन्होंने ओमीक्रोन संकट से उबर रहे साउथ अफ्रीका का हवाला दिया.

सुनिए प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने क्या कहा

उन्होंने कहा कि फरवरी में जब कोरोना की तीसरी लहर पीक पर होगी तब देश में रोज करीब एक से डेढ़ लाख मामले सामने आ सकते हैं. तीसरी लहर दूसरी की अपेक्षा हल्की होगी.

उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में जिस तरीके से मामले सामने आ रहे हैं उन मामलों पर हम करीब से नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने वालों की वृद्धि दर नहीं दिखी. उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका और भारत के लोगों की इम्युनिटी यूरोप के लोगों की तुलना में काफी अच्छी है. इस वजह से साउथ अफ्रीका की तरह देश में भी तेजी से ओमीक्रोन के मामले घटेंगे.

उन्होंने कहा कि हल्की पाबंदी, लॉकडाउन, रात का कर्फ्यू, भीड़ पर प्रतिबंध साथ ही संक्रमण के प्रसार में कमी ला सकता है. उन्होंने कहा कि पिछली लहर में पांच राज्यों में हुई चुनावी रैलियों के अध्ययन में पता चला था कि इससे संक्रमण की रफ्तार बहुत तेज नहीं हुई थी. मौजूदा समय में चुनाव आयोग को इस संबंध में फैसला लेना है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाली जगह में न जाएं. मास्क लगाकर सामाजिक दूरी का पालन ही इससे सबसे बड़ा बचाव है.

साउथ अफ्रीका में ‘T-प्लान’ बना जीवन रक्षक

दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च में पता चला है कि साउथ अफ्रीका ने ‘T-प्लान’ से ओमिक्रॉन को हराया. इसके तहत बोन मैरो में छिपी खास कोशिकाओं ‘T-सेल्स’ से साउथ अफ्रीका में ओमीक्रोन हारा. हमारे शरीर में दो तरह की व्हाइट ब्लड सेल, B सेल्स और T सेल्स होती हैं. अगर वायरस से एंटीबॉडी हार भी जाए तो भी B सेल्स बीमारी की पहचान करती हैं और T सेल्स वायरस से लड़ने का काम करती हैं. केपटाउन यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक 70 से 80 फीसदी मरीजों में मौजूद T सेल्स ने वायरस के खिलाफ अच्छा रिस्पॉन्स किया. इसी को ओमीक्रोन के खिलाफ कारगर हथियार बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली में कोरोना के 15 हजार नए केस, राजस्थान के CM गहलोत कोरोना पॉजिटिव

पढ़ें-amritsar airport corona : इटली से अमृतसर पहुंचे 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details