जोधपुर.आईआईटी जोधपुर के 9वें दीक्षांत समारोह का मंगलवार को आयोजन होने जा रहा है, जिसमें पहली बार तीन विशेषज्ञों को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा. इसको लेकर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर के निदेशक प्रोफेसर शांतनु चौधरी ने बताया कि हम पहली बार तीन विशेषज्ञों को मानद उपाधि देने जा रहे हैं. इनमें मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च के लिए दुनिया में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले बफेलो यूनिवर्सिटी अमेरिका के प्रो. पीएन प्रसाद को उनके योगदान के लिए यह उपाधि दी जाएगी. इसके अलावा देश की जानमानी फिजिसिस्ट पद्मश्री डॉ. रोहिणी गोडबोले, जिन्होंने फिजिक्स के क्षेत्र में बड़ा योगदान दिया है, उन्हें भी इस मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा.
इसी तरह से पूर्व आईआईटीएन व उद्योगपति विनोद गुप्ता को भी मानद उपाधि दी जाएगी, जिन्होंने भारत में उद्योगों को आईआईटीज से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने आगे बताया कि इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता एएस किरण कुमार करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर अंतरिक्ष आयोग के पूर्व अध्यक्ष के राधाकृष्णन शामिल होंगे. इनके अलावा बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रो. इंद्रनील मन्ना और प्रतिष्ठित प्रोद्योगिकीविद डॉ. विजय चंद्र भी मौजूद रहेंगे.