दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IIT जोधपुर पहली बार देगा तीन विशेषज्ञों को मानद उपाधि, 9वें दीक्षांत समारोह में 799 छात्रों को मिलेगी डिग्री - पहली बार देगा तीन विशेषज्ञों को मानद उपाधि

9th convocation of IIT Jodhpur, IIT जोधपुर के 9वें दीक्षांत समारोह का आयोजन मंगलवार को होने जा रहा है. इसमें पहली बार तीन विशेषज्ञों को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही 799 छात्रों को डिग्री दी जाएगी.

9th convocation of IIT Jodhpur
9th convocation of IIT Jodhpur

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 7:10 PM IST

आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो. शांतनु चौधरी

जोधपुर.आईआईटी जोधपुर के 9वें दीक्षांत समारोह का मंगलवार को आयोजन होने जा रहा है, जिसमें पहली बार तीन विशेषज्ञों को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा. इसको लेकर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर के निदेशक प्रोफेसर शांतनु चौधरी ने बताया कि हम पहली बार तीन विशेषज्ञों को मानद उपाधि देने जा रहे हैं. इनमें मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च के लिए दुनिया में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले बफेलो यूनिवर्सिटी अमेरिका के प्रो. पीएन प्रसाद को उनके योगदान के लिए यह उपाधि दी जाएगी. इसके अलावा देश की जानमानी फिजिसिस्ट पद्मश्री डॉ. रोहिणी गोडबोले, जिन्होंने फिजिक्स के क्षेत्र में बड़ा योगदान दिया है, उन्हें भी इस मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा.

इसी तरह से पूर्व आईआईटीएन व उद्योगपति विनोद गुप्ता को भी मानद उपाधि दी जाएगी, जिन्होंने भारत में उद्योगों को आईआईटीज से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने आगे बताया कि इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता एएस किरण कुमार करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर अंतरिक्ष आयोग के पूर्व अध्यक्ष के राधाकृष्णन शामिल होंगे. इनके अलावा बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रो. इंद्रनील मन्ना और प्रतिष्ठित प्रोद्योगिकीविद डॉ. विजय चंद्र भी मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें -IIT जोधपुर ने बनाया खास एयर स्टेरलाइजर, अब ऐसे शुद्ध होगी हवा

हर वर्ष तेजी से बढ़ रहे छात्र :प्रो. चौधरी ने बताया कि इस बार 799 छात्रों को उपाधि वितरित की जाएगी. इसके अलावा नए पाठ्यक्रम के 20 छात्रों को डिप्लोमा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 2020 में 232 छात्रों को उपाधि दी गई थी. इसके बाद यह संख्या लगातार बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि 2021 में यह संख्या 404, 2022 में 516 और 2023 में 799 हो गई. उन्होंने बताया कि वर्तमान में हमारे कैंपस में 4554 छात्र पढ़ रहे हैं. साथ ही कहा कि आईआईटी जोधपुर अपने समकक्ष आईआईटी से काफी आगे है. हमारी फेकल्टी भी लगातार बढ़ रही है.

गिनाई उपलब्धियां :आईआईटी निदेशक ने बताया कि आईआईटी जोधपुर लगातार नवाचार कर रहा है. हमने पिछले साल कई नए कोर्स शुरू किए हैं. इसके अलावा प्रोफेशनल्स के लिए अलग से फलेक्सिबल कोर्स डिजाइन किए गए हैं. हमने स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट भी खोला है. ऐसे में लगातार हमारे स्टार्टअप आगे बढ़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details