दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IIT जोधपुर ने बनाया खास एयर स्टेरलाइजर, अब ऐसे शुद्ध होगी हवा

Air Sterilizer, आईआईटी जोधपुर ने एक बार फिर कमाल करते हुए एक एयर स्टेरलाइजर बनाया, जो इंडोर हवाओं को शुद्ध करने का काम करेगा. साथ ही बताया गया कि जल्द ही इसका व्यावसायिक उत्पादन भी शुरू किया जाएगा.

IIT Jodhpur developed air sterilizer
IIT Jodhpur developed air sterilizer

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 4:56 PM IST

तकनीक के अविष्कारक प्रो. राम प्रकाश

जोधपुर.आईआईटी जोधपुर के वैज्ञानिकों ने घरों में शुद्ध हवा सुनिश्चित करने के लिए कोल्ड-प्लाज्मा डिटर्जेंट इन एनवायरनमेंट (कोड) डिवाइस विकसित किया है. यह एक तरह का एअर प्यूरीफायर है, जो हवा में मौजूद 99.99 फीसदी हानिकारक विषाणुओं को निष्क्रिय करने में सक्षम है. करीब तीन साल के शोध के बाद आईआईटी ने अपनी इंक्यूबेटेड एक स्टार्टअप कंपनी के मार्फत इसे लांन्च किया है. खास बात यह है कि इसका उपयोग भविष्य में घरों, बाजार, मॉल, कार में लगने वाले एसी के साथ इबिल्ड कर भी किया जा सकेगा. इस शोध के परिणाम दुनिया के प्रतिष्ठित नेचर साइंटिफिक रिपोर्ट्स जर्नल में प्रकाशित किए गए हैं. जल्द ही इसका व्यावसायिक उत्पादन शुरू होगा.

आईआईटी जोधपुर

इस तकनीक के अविष्कारक आईआईटी के फिजिक्स विभाग के प्रो. राम प्रकाश ने बताया कि हमने कोविड महामारी के दौरान घर के वातावरण को शुद्ध करने के लिए इस पर काम करना शुरू किया था. तीन साल की मेहनत के बाद हमने नॉवेल कोड प्रौद्योगिकी पर आधारित इंडोर एयर स्टेरिलाइजर्स तैयार किए हैं. यह जल्द बाजार में भी उपलब्ध होंगे. उनहोंने बताया कि इस कोड डिवाइस के कई लाभ हैं. खास तौर से अस्पतालों में संक्रमण को कम करने के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा. इस शोध से जुडे प्रो. अंबेश दीक्षित ने बताया कि इसका उपयोग हम आफिसेज, घर, पब्लिक प्लेस, स्कूल्स, कॉलेज, बड़े शॉपिंग मॉल, टैक्सियां, ट्रेनें, सिनेमा हॉल व पब्लिक हॉल में कर सकेंगे. इस तकनीकी से इंडोर प्लेसेज में गुणवत्ता से भरपूर एक शुद्ध वातावरण बनाया जा सकता है.

IIT जोधपुर ने विकसित किया कोल्ड-प्लाज्मा डिटर्जेंट इन एनवायरनमेंट (कोड) डिवाइस

इसे भी पढ़ें -आईआईटी जोधपुर ने स्पाइन इंजरी, ब्रेन स्टॉक से लकवे के शिकार मरीजों को थेरेपी देने के लिए बनाया रोबोट

8 गुना ज्यादा ऑक्सीजन लेते हैं :विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वायु प्रदूषण मुख्य रूप से पुरानी बीमारियों के खतरों को बढ़ाने के पांच कारणों में से एक है. हम भोजन की तुलना में 8 गुना अधिक और पानी की तुलना में चार गुना अधिक ऑक्सीजन या हवा को ग्रहण करते हैं. इंडोर जगहों पर ऑक्सीजन में आमतौर पर बाहरी हवा की तुलना में लगभग 2 से 5 गुना अधिक प्रदूषण होता है. हर साल हम देख रहे हैं कि एक नये बैक्टीरिया या वायरस की उत्पत्ति हो रही है, जिससे बीमारियां और महामारी उत्पन्न हो रहीं है. ऐसे में हवा में सक्रमण कम करने में यह उपयोगी है.

ये हैं विशेषताएं

आईआईटीजे की नॉवेल कोड प्रौद्योगिकी पर्यावरण में कोल्ड प्लाज्मा डिटर्जेंट (डिटर्जेंट की प्रसिद्ध प्रकृति) उत्पन्न करती है, जिसमें आवश्यक मात्रा में विशिष्ट आयन होते हैं.

इसे भी पढ़ें -प्रदेश का पहला बायोनेस्ट बायोइनक्यूबेटर IIT जोधपुर में शुरू, बायो टेक्नोलॉजी को मिलेगा बढ़ावा

इस तकनीक में सक्रिय आयन 25 सेकंड से अधिक समय तक क्रियाशील रहते हैं, ताकि लम्बे समय तक जीवित रहने वाले रोगाणुओं को प्रभावी रूप से निष्क्रिय किया जा सके.

यह तकनीक वातावरण में आवश्यक क्वासी नेचुरल इलेक्ट्रिक एडमोस्फियर बनाती है. जिससे प्रकृति की तरह पॉजिटिव व नेगेटिव चार्ज संतुलित रहे और एयरोसोल में हानिकारक रोगाणुओं को नष्ट करने के लिए अपना वातावरण विकसित करती है.

इस तकनीक का इलेक्ट्रिक कंजेप्शन खपत काफी कम होता है. 4 इंच का डिवाइस पांच वॉट से चलता है, जो बैक्टीरिया, फंगस और वायरस को निष्क्रिय करता है. साथ ही धूल और पराग कणों आसानी से पकड़ता है. दुर्गंध को दूर करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details