दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईआईटी ग्रेजुएट और रिलायंस के पूर्व अधिकारी बने जैन भिक्षु - रिलायंस के पूर्व अधिकारी प्रकाश शाह

रिलायंस के पूर्व अधिकारी प्रकाश शाह ने जैन धर्म के दीक्षा ग्रहण की और एक भिक्षु बन गए. उन्होंने मोह माया छोड़ते हुए एक भिक्षु बनना पसंद किया. उनसे पहले उनके बेटे ने भी जैन धर्म की दीक्षा ग्रहण की थी. प्रकाश शाह रिलायंस प्लांट, जामनगर के उपाध्यक्ष थे.

former boss of reliance shah accepts jain monasticism
आईआईटी और रिलायंस के पूर्व अधिकारी ने ली जैन धर्म की दीक्षा

By

Published : Apr 28, 2021, 2:18 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 2:47 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के बोरीवली के गीतांजलि जैन मंदिर में आईआईटी ग्रेजुएट और रिलायंस के पूर्व अधिकारी ने जैन धर्म की दीक्षा ग्रहण की है.

रिलायंस के पूर्व अधिकारी प्रकाश शाह ने जैन धर्म के दीक्षा ग्रहण की और एक भिक्षु बन गए. उन्होंने मोह माया छोड़ते हुए एक भिक्षु बनना पसंद किया. उनसे पहले उनके बेटे ने भी जैन धर्म की दीक्षा ग्रहण की थी. प्रकाश शाह रिलायंस प्लांट, जामनगर के उपाध्यक्ष थे. प्रकाश शाह के साथ-साथ उनकी पत्नी ने भी जैन भिक्षु बनने की राह पर चलना स्वीकार किया.

शाह परिवार बोरीवली के गीतांजलि नगरी के निवासी हैं. बता दें, पिता और पुत्र दोनों आईआईटी के पूर्व छात्र रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने IIT-मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की. शाह के बेटे ने 24 साल की उम्र में अपनी पहली दीक्षा ली थी.

Last Updated : Apr 28, 2021, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details