दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IIT-JEE Advanced Entrance Exam के परिणाम घोषित, हैदराबाद के वीसी रेड्डी ने किया टॉप - आईआईटी जेईई एंट्रांस एग्जाम 2023 रिजल्ट

आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का रविवार को रिजल्ट जारी किया गया. इस परीक्षा में हैदराबाद जोन के वाविलला रेड्डी ने 341 अंकों से टॉप किया है. वहीं, लड़कियों में भी हैदराबाद जोन की ही नयाकांति नगा भव्या श्री ने 298 अंक के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 18, 2023, 12:06 PM IST

Updated : Jun 18, 2023, 3:53 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाखिले के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का रिजल्ट जारी किया गया. इस बार की परीक्षाओं में हैदराबाद जोन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. टॉप 10 में से 6 छात्र हैदराबाद जोन से हैं. इस साल हैदराबाद जोन के वाविलला चिदविलास रेड्डी ने परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है. परीक्षा का आयोजन करने वाले आईआईटी गुवाहाटी के अनुसार, रेड्डी ने 360 अंकों में से 341 अंक हासिल किए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के नतीजे रविवार को घोषित किए गए.

टॉप 10 में से 6 छात्र तेलंगाना, आंध्र प्रदेश से : राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 10 रैंकों में से छह छात्र तेलुगु राज्यों से हैं. हैदराबाद जोन से जहां, टॉप 1 रैंक पर नगर कुरनूल जिला निवासी वीसी रेड्डी हैं. वहीं, चित्तूर जिले के रमेश सूर्य तेजा ने 338 अंकों के साथ रैंक-2 हासिल किया है. इसके अलावा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के अन्य चार छात्रों ने विभिन्न रैंक हासिल किये हैं. ए वेंकट शिवराम ने रैंक-5, बिक्कीना अभिनव चौधरी ने रैंक-7, एन बालाजी रेड्डी ने रैंक-9 और वेंकटमनिंदर रेड्डी ने रैंक-10 हासिल की है. साथ ही लड़कियों में 298 अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहने वाली नयाकांति नगा भव्याश्री भी हैदराबाद जोन से है.

वहीं, ऑल इंडिया टॉपर की लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऋषि कालरा, चौथे स्थान पर राघव गोयल हैं, यह दोनों ही छात्र आईआईटी रुड़की जोन के हैं. ऑल इंडिया टॉप 10 में छठा स्थान आईआईटी दिल्ली जोन के छात्र प्रभव खंडेलवाल ने हासिल किया है. इस सूची में सातवें स्थान पर आईआईटी दिल्ली जोन के छात्र मलय केडिया हैं. अधिकतम संख्या में उम्मीदवार आईआईटी हैदराबाद जोन से उत्तीर्ण हुए, जिसके बाद आईआईटी दिल्ली जोन और आईआईटी मुंबई जोन हैं. शीर्ष 500 उम्मीदवारों में 174 आईआईटी हैदराबाद जोन से हैं, इसके बाद आईआईटी दिल्ली जोन से 120 और आईआईटी मुंबई जोन से 103 हैं.

जेईई एडवांस्ड परीक्षा में महिला टॉपर हैदराबाद से : जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा की महिला टॉपर भी हैदराबाद जोन से हैं. हैदराबाद जोन से आने वाली नयकांती नागा भाव्या श्री ने जेईई एडवांस में 298 अंक का स्कोर अर्जित किया है. उन्हें इस वर्ष जेईई एडवांस परीक्षा में महिला टॉपर घोषित किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, आईआईटी हैदराबाद जोन की ही नयाकांति नगा भव्याश्री 298 अंक प्राप्त कर लड़कियों में शीर्ष स्थान पर रहीं.

आईआईटी गुवाहाटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "आईआईटी-जेईई एडवांस्ड के दोनों पत्रों की परीक्षा में कुल 1,80,372 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 36,204 लड़कों और 7,509 लड़कियों ने जेईई एडवांस्ड 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण की. इस परीक्षा में जोन वाइज सफल होने वाले छात्रों की संख्या में देखा जाए तो हैदराबाद में अधिक है. हैदराबाद में 10432, दिल्ली में 9290, मुंबई में 7957, खड़गपुर में 4618, कानपुर में 4582, रुड़की में 4499 और गुवाहाटी में 2395 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. इसके अलावा सफल हुए परीक्षार्थियों में 13 विदेशी छात्र भी शामिल हैं."

उन्होंने बताया कि कुल अंकों की गणना गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान में प्राप्त अंकों के योग के रूप में होगी. उम्मीदवारों के विषयवार अंक और कुल अंकों की गणना के आधार पर उन्हें रैंक सूची में शामिल किया जाएगा. इस साल, निगेटिव मार्किंग (गलत जवाब पर अंक काटने की व्यवस्था) का प्रतिशत कम है, इसके अलावा पेनल्टी के बिना अधिक प्रश्न थे, जिसने छात्रों को प्रयास करने का आत्मविश्वास दिया, जिसके परिणामस्वरूप इस वर्ष उच्च कट-ऑफ रहा. इस साल करीब 1,95,000 छात्रों ने परीक्षा के लिए रेजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन परीक्षा में 95 प्रतिशत परीक्षार्थी ही शामिल हुए. इसके अतिरिक्त, IIT कानपुर जोन में 12 सिटीज के 77 परीक्षा सेंटर थे, जहां कुल 23,677 पंजीकृत उम्मीदवारों में से, कुल 22,955 छात्रों ने दोनों पेपर दिये थे. वहीं, इस परीक्षा के लिए कुल 125 विदेशी परीक्षार्थियों ने भी रेजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 108 छात्रों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज की, लेकिन उत्तीर्ण केवल 13 छात्र ही हुए हैं.

जेईई एडवांस्ड 2023 का रिजल्ट ऐसे चेक करें :-

  1. jeeadv.ac.in पर जाएं.
  2. जेईई एडवांस स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब मांगी गई जानकारी से लॉगइन करें.
  4. अपना जेईई एडवांस का रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें.

पढ़ें :Neet Ug 2023 Results Live Updates : 20.87 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य का फैसला आज, जानें कहां देख सकते हैं परिणाम

दिल्ली जोन से प्रभव टॉपर :दिल्ली जोन की बात करें तो प्रभव खंडेलवाल टॉपर हैं. उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग 6 है. वह राजस्थान के भरतपुर जिले के निवासी हैं. उनके पिता मनोज गुप्ता बैंक कर्मचारी हैं और मां रेखा गुप्ता गृहिणी हैं. प्रभव अपने माता पिता के इकलौते संतान हैं. मां रेखा गुप्ता पिछले दो सालों से कोटा में अपने बेटे के साथ रह रही हैं, जहां प्रभव अपनी आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहे थे.

प्रभव ने शेयर की अपनी तैयारियों की स्ट्रेटजी :भरतपुर से प्रभव खंडेलवाल ने आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड में रैंक-6 प्राप्त किया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कोटा की शिक्षा नगरी को दिया है, जहां उन्होंने कोचिंग ली और शिक्षकों की मदद से अपनी परीक्षा की तैयारियों की स्ट्रेटजी बनायी. प्रभव का कहना है कि ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन में उनका 61वां रैंक था, जिसके बाद उन्होंने अपने शिक्षकों से बात की और पूरे सिलेबस को केवल एक माह से भी कम वक्त पर रिवाइज कर डाला. इसमें न केवल कोचिंग सेंटर के फैकल्टी बल्कि, प्रभव की मां ने भी उनकी काफी मदद की, जो पिछले दो साल से कोटा में रही उनके साथ रह रही थीं. प्रभव का लक्ष्य आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक में एडमिशन लेना है, जिसके लिये उन्होंने टॉप 100 में शामिल होने का टार्गेट बनाया था.

बता दें कि देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन, जेईई-एडवांस्ड के लिए योग्यता परीक्षा है. यह परीक्षा चार जून को आयोजित की गई थी. IIT, IISER, IISc में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी. पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर ढाई बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई थी. अनंतिम उत्तर कुंजी 11 जून को जारी की गई थी. परिणाम आने के बाद, इंजीनियरिंग सीट सुरक्षित करने के लिए सफल उम्मीदवार ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. देशभर के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी और 38 सीएफआईटी में दाखिले के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी. काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी josaa.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

(अतिरिक्त इनपुट-भाषा)

Last Updated : Jun 18, 2023, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details