नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली जल्द ही स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एससीएआई) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक नया स्नातकोत्तर कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है.
आईआईटी दिल्ली के प्रमुख शैक्षिक निर्णायक बॉडी सीनेट ने एम टेक इन मशीन एंड इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस (MINDS) काे कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है. संस्थान के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
MINDS में एमटेक एक प्रमुख शैक्षिक कार्यक्रम होगा और जुलाई 2022 में शुरू होने की उम्मीद है. यह विभाग द्वारा दी जाने वाली दूसरी डिग्री होगी. इससे पहले स्कूल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पीएचडी शुरू की थी. अधिकारी ने कहा कि पिछले सेमेस्टर में एससीएआई में शामिल होने वाले पीएचडी छात्रों में 90 फीसदी छात्राें काे सफलता मिली है.
इस पाेस्ट ग्रेजुएट प्राेग्राम काे इंडस्ट्री स्पॉन्सर्ड प्राेग्राम के रूप में तैयार किया गया है. छात्रों से उद्योग से संबंधित एआई समस्याओं (industry-relevant AI problems) पर काम करने की उम्मीद की जाएगी, क्योंकि उन्हें आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर और प्रायोजक कंपनी के शोधकर्ताओं का सहयाेग मिलता रहेगा.
पढ़ें :IIT दिल्ली में शुरू होगा यह नया पाठ्यक्रम, JEE एडवांस में पास छात्रों को मिलेगा एडमिशन