दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IIITM प्रोफेसर की घिनौनी हरकत: BP चेक कराने के नाम पर करता था छेड़खानी - Gwalior professor molest patient

देश का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IIITM के प्रोफेसर और डिस्पेंसरी के नर्स की घिनौनी हरकत सामने आई है. महिला ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर और डिस्पेंसरी का मेल नर्स बीते 2 साल से छेड़खानी और गंदी हरकत कर रहे थे. महिला इन दोनों से पिछले 2 साल से प्रताड़ित है.

IIITM Professor
IIITM प्रोफेसर

By

Published : May 10, 2022, 11:04 PM IST

ग्वालियर।अटल बिहारी वाजपेयी IIITM संस्थान स्थित डिस्पेंसरी में झांसी निवासी 35 वर्षीय महिला नर्स का काम करती है. 2018 से यहां आउटसोर्स कर्मचारी है. आरोप है कि डिस्पेंसरी में आउट सोर्स पर काम करने वाला मेल नर्स जितेन्द्र भारद्वाज अप्रैल 2020 से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है. शरीर पर कहीं भी हाथ मार देता था. किसी के भी सामने हाथ पकड़ लेता है. एक दिन नर्स डिस्पेंसरी में रो रही थी. तभी वहां IIITM के प्रोफेसर आदित्य त्रिपाठी अपना ब्लड प्रेशर चेक कराने आए. उन्होंने रोने का कारण पूछा ताे पीड़िता ने बता दिया. उस समय तो वह वहां से चले गए. 10 दिन बाद फिर BP चेक कराने आए तो उन्होंने नर्स से छेड़खानी की. (Atal Bihari Vajpayee IIITM Gwalior)

BP चेक कराने के नाम पर छेड़खानी: महिला ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया है कि डिस्पेंसरी में आउट सोर्स पर काम करने वाला मेल नर्स जितेन्द्र भारद्वाज साल 2020 से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है. IIITM के प्रोफेसर आदित्य त्रिपाठी से इस बात की शिकायत की थी, लेकिन वह BP चेक कराने के नाम पर छेड़खानी करने लगे. इस पर नर्स ने विरोध किया तो प्रोफेसर आदित्य त्रिपाठी ने कहा कि तेरी अभी शादी नहीं हुई है. फिर परेशानी क्या है. मेल नर्स जितेन्द्र का ही पक्ष लेते हुए कहा कि इसे रूम पर लेकर आओ. पीड़िता ने जब इनकार किया तो उसकी पीठ पर हाथ फेरते हुए बोले कि तू बहुत अच्छी लगती है. तुम बनी ही शोषण के लिए हो. इसके बाद कई बार पीड़िता के साथ छेड़खानी की गई. पर वह उनके सामने झुकी नहीं. इस पर पीड़िता ने मामले की शिकायत विभाग में भी की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. लिखित शिकायत तो ली ही नहीं गई. इसके बाद प्रभारी मनोज दास को मेल के जरिए शिकायत की.

अभिनेत्री ने इंटीरियर डिजाइनर पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, मामला दर्ज

बहन और भाई को नौकरी से निकलवाया: इन दोनों की हरकतों से परेशान महिला ने मामले की शिकायत विभाग में की, लेकिन यहां किसी ने ध्यान नहीं दिया. पीड़िता के मुताबिक आरोपियों की बात नहीं मानने पर संस्थान में कार्यरत उसकी बहन और भाई को नौकरी से निकलवा दिया. महिला ने प्रोफेसर पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है. पिछले कई महीनों से पीड़िता काफी दहशत में थी. इसके बाद अपनी घटना अपनी छोटी बहन को बताई. इसके बाद बहन को लेकर हजीरा थाना पहुंची और मामले की शिकायत की. इस मामले में सीएसपी रवि भदौरिया का कहना है कि महिला के मुताबिक बताई गई घटना के आधार पर संस्थान के प्रोफेसर सहित दो पर छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया गया है. घटना की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details