श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के जेवान (Jewan in Jammu Kashmir) में सोमवार को हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) में पुलिस के 14 जवान घायल (soldiers injured) हुए थे, जिनमें से तीन जवान शहीद (3 Soldiers martyred) हो गए हैं. इस हमले पर आईजीपी कश्मीर विजय कुमार (IGP Kashmir Vijay Kumar) ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमले में लिप्त आतंकवादियों को जल्द मार गिराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस हमले में दो विदेशी और एक स्थानीय समेत तीन आतंकवादी शामिल थे. यह एक सुनियोजित हमला था, जिसमें हमारे तीन जवान शहीद हो गए हैं. हालांकि, इस दौरान एक आतंकी भी घायल हुआ है. लेकिन अन्य एक फरार हो गया है, जिसे जल्द ही खोज निकाला जाएगा और उनके समूह को निष्प्रभावी कर दिया जाएगा. यहां के अमन में खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि, आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कांस्टेबल रमीज अहमद बाबा को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने कल के आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवा दी थी.
तीन जवान हुए शहीद
आज जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस की 92वीं बटालियन में कार्यरत कांस्टेबल रमीज अहमद की यहां सेना के 92वें बेस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. कम चर्चित संगठन कश्मीर टाइगर ने श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवान में पुलिस की बस पर सोमवार को हमला किया था. माना जा रहा है कि यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है.