दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jewan Terrorist Attack: आईजीपी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि बोले- बख्शे नहीं जाएंगे आतंकी - आईजीपी कश्मीर विजय कुमार

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार (IGP Kashmir Vijay Kumar) ने कहा कि जम्मू कश्मीर के जेवन में सोमवार को हुआ आतंकी हमला सुनियोजित था, जिसमें हमारे तीन जवान शहीद हो गए हैं. हालांकि, इस दौरान एक आतंकी भी घायल हुआ है. लेकिन अन्य एक फरार हो गया है, जिसे जल्द ही खोज निकाला जाएगा और उनके समूह को निष्प्रभावी कर दिया जाएगा. कम चर्चित संगठन कश्मीर टाइगर ने श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवन में पुलिस की बस पर सोमवार को हमला किया था. माना जा रहा है कि यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कांस्टेबल रमीज अहमद बाबा को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने कल के आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवा दी थी.

कश्मीर आईजीपी
कश्मीर आईजीपी

By

Published : Dec 14, 2021, 12:22 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 3:43 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के जेवान (Jewan in Jammu Kashmir) में सोमवार को हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) में पुलिस के 14 जवान घायल (soldiers injured) हुए थे, जिनमें से तीन जवान शहीद (3 Soldiers martyred) हो गए हैं. इस हमले पर आईजीपी कश्मीर विजय कुमार (IGP Kashmir Vijay Kumar) ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमले में लिप्त आतंकवादियों को जल्द मार गिराया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस हमले में दो विदेशी और एक स्थानीय समेत तीन आतंकवादी शामिल थे. यह एक सुनियोजित हमला था, जिसमें हमारे तीन जवान शहीद हो गए हैं. हालांकि, इस दौरान एक आतंकी भी घायल हुआ है. लेकिन अन्य एक फरार हो गया है, जिसे जल्द ही खोज निकाला जाएगा और उनके समूह को निष्प्रभावी कर दिया जाएगा. यहां के अमन में खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

बता दें कि, आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कांस्टेबल रमीज अहमद बाबा को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने कल के आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवा दी थी.

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दी कड़ी प्रतिक्रिया.

तीन जवान हुए शहीद

आज जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस की 92वीं बटालियन में कार्यरत कांस्टेबल रमीज अहमद की यहां सेना के 92वें बेस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. कम चर्चित संगठन कश्मीर टाइगर ने श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवान में पुलिस की बस पर सोमवार को हमला किया था. माना जा रहा है कि यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है.

इस हमले में उप निरीक्षक गुलाम हसन और कांस्टेबल शफीक अली शहीद हो गए थे जबकि रमीज सहित 12 अन्य घायल हो गए थे. यह हमला जैश-ए-मोहम्मद द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में संसद की इमारत पर किए गए हमले की 20 वीं बरसी पर किया गया.

पढ़ें :जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस बस पर आतंकी गोलीबारी, 3 पुलिसकर्मी शहीद, 11 घायल

बता दें कि श्रीनगर शहर के बाहरी हिस्से में आतंकवादियों ने सोमवार को संसद पर हुए हमले की बरसी पर जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस की बस पर गोलीबारी की. इस हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. आज 12 घायल जवानों में से एक जवान के शहीद होने की खबर मिली है. इसके साथ ही अब इस गोलीबारी में तीन जवान अब तक शहीद हो चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले (terorrist attack in Jammu Kashmir) में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा मुख्यधारा के राजनीतिक दलों ने भी हमले की कड़ी निंदा की.

जान गंवाने वालों में सशस्त्र पुलिस का एक सहायक उप-निरीक्षक भी शामिल है. अब तक हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है.अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Last Updated : Dec 14, 2021, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details