दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

New Course In IGNOU: इग्नू ने लॉंच किया MA हिन्दू स्टडीज कोर्स, जानें कब से होगा एडमिशन - delhi ncr news

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी स्नातकोत्तर में एक नया कोर्स शुरू करने जा रहा है. इस नए कोर्स का नाम एमए हिंदू स्टडीज होगा. छात्र जुलाई सत्र से ऑनलाइन पंजीकरण कर कोर्स में दाखिला ले सकेंगे.

इग्नू के कुलपति प्रोफ़ेसर नागेश्वर राव
इग्नू के कुलपति प्रोफ़ेसर नागेश्वर राव

By

Published : Apr 4, 2023, 5:33 PM IST

इग्नू के कुलपति प्रोफ़ेसर नागेश्वर राव.

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) आगामी जुलाई सत्र से स्नातकोत्तर में एक नया कोर्स शुरू करने जा रहा है. इस कोर्स की पढ़ाई देश में स्थित सभी 36 क्षेत्रीय केंद्रों के साथ ही 15 अन्य देशों में स्थित 25 क्षेत्रीय केंद्रों पर भी शुरू होगी. ईटीवी भारत को दिए साक्षात्कार में इग्नू के कुलपति प्रोफ़ेसर नागेश्वर राव ने बताया कि इस नए कोर्स का नाम एमए हिंदू स्टडीज होगा.

इस कोर्स के माध्यम से हिन्दू धर्म की विशेषताओं, मान्यताओं और इसके मानव जाति के लिए संदेशों के बारे में बताया जाएगा. साथ ही हिंदू धर्म में वेदों की उपयोगिता आदि से भी छात्रों को परिचित कराया जाएगा. उन्होंने बताया देश ही नहीं विदेशों में रह रहे लोग भी हिंदुत्व के बारे में जानना चाहते हैं, इसलिए इग्नू ने यह कोर्स को शुरू करने का निर्णय लिया है. इग्नू की अभी दुनिया के करीब 50 देशों तक पहुंच है. इनमें 19 देशों में विदेश मंत्रालय के ई-विद्या भारती पोर्टल के माध्यम से और नौ देशों में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के माध्यम से इग्नू हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए काम कर रहा है.

प्रोफेसर राव ने बताया कि कोर्स को शुरू करने के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जुलाई सत्र से छात्र ऑनलाइन पंजीकरण कर कोर्स में दाखिला ले सकेंगे. साथ इस कोर्स में दाखिल के लिए सीटों की कोई संख्या निर्धारित नहीं है. उन्होंने बताया कि अभी यह कोर्स देश के सिर्फ दो चार विश्वविद्यालयों में ही है, लेकिन वहां भी किसी न किसी कमी की वजह से यह कोर्स सुचारु रूप से नहीं चल पा रहा है. इग्नू इस कोर्स को विधिवत तरीके से चलाएगा. हिंदू स्टडीज में छात्र एमए करने के बाद पीएचडी और नेट भी कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें:Bank Protest: देश के अलग-अलग राज्यों से दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे बैंककर्मी, निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन

उन्होंने बताया इसके अलावा इग्नू पहले से ही विदेशी भाषा में भी स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स शुरू कर चुका है. इनमें एमए अरेबिक पिछले साल शुरू हो चुका है. इसके अलावा अन्य विदेशी भाषाओं जैसे फ्रेंच और रशियन में भी स्नातकोत्तर कोर्स शुरू करने की तैयारी चल रही है. इसके साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं में भी और कोर्स शुरू करने की तैयारी चल रही है. फिलहाल तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और उर्दू सहित कई भाषाएं में स्नातकोत्तर के कोर्स चल रहे हैं.

प्रोफ़ेसर नागेश्वर ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तहत इग्नू समाज के हर तबके तक शिक्षा के प्रकाश को पहुंचाना चाहता है. जिससे वंचित वर्ग के लोग भी कम से कम खर्च और कम समय में शिक्षा प्राप्त कर मुख्यधारा से जुड़ सकें और देश के विकास में भी अपना योगदान दे सकें.

इसे भी पढ़ें:Person Died During Operation: गाजियाबाद में पथरी के ऑपरेशन के दौरान युवक की मौत, किडनी निकालने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details