नई दिल्ली: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) आगामी जुलाई सत्र से स्नातकोत्तर में एक नया कोर्स शुरू करने जा रहा है. इस कोर्स की पढ़ाई देश में स्थित सभी 36 क्षेत्रीय केंद्रों के साथ ही 15 अन्य देशों में स्थित 25 क्षेत्रीय केंद्रों पर भी शुरू होगी. ईटीवी भारत को दिए साक्षात्कार में इग्नू के कुलपति प्रोफ़ेसर नागेश्वर राव ने बताया कि इस नए कोर्स का नाम एमए हिंदू स्टडीज होगा.
इस कोर्स के माध्यम से हिन्दू धर्म की विशेषताओं, मान्यताओं और इसके मानव जाति के लिए संदेशों के बारे में बताया जाएगा. साथ ही हिंदू धर्म में वेदों की उपयोगिता आदि से भी छात्रों को परिचित कराया जाएगा. उन्होंने बताया देश ही नहीं विदेशों में रह रहे लोग भी हिंदुत्व के बारे में जानना चाहते हैं, इसलिए इग्नू ने यह कोर्स को शुरू करने का निर्णय लिया है. इग्नू की अभी दुनिया के करीब 50 देशों तक पहुंच है. इनमें 19 देशों में विदेश मंत्रालय के ई-विद्या भारती पोर्टल के माध्यम से और नौ देशों में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के माध्यम से इग्नू हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए काम कर रहा है.
प्रोफेसर राव ने बताया कि कोर्स को शुरू करने के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जुलाई सत्र से छात्र ऑनलाइन पंजीकरण कर कोर्स में दाखिला ले सकेंगे. साथ इस कोर्स में दाखिल के लिए सीटों की कोई संख्या निर्धारित नहीं है. उन्होंने बताया कि अभी यह कोर्स देश के सिर्फ दो चार विश्वविद्यालयों में ही है, लेकिन वहां भी किसी न किसी कमी की वजह से यह कोर्स सुचारु रूप से नहीं चल पा रहा है. इग्नू इस कोर्स को विधिवत तरीके से चलाएगा. हिंदू स्टडीज में छात्र एमए करने के बाद पीएचडी और नेट भी कर सकेंगे.