बांदा :बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाने के लिए सोमवार को एक पुलिस की विशेष टीम पंजाब की रोपड़ जेल जाएगी. इस टीम का आईजी की अध्यक्षता में गठन किया गया है. मुख्तार अंसारी को पंजाब से बांदा लाने के लिए आईजी ने रविवार को पुलिस लाइन में डीएम, एसपी और एएसपी के साथ बैठक की. यह मीटिंग गोपनीय रही, जिसमें इन अधिकारियों के अलावा पुलिस और प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहा.
वहीं, इसके बाद आईजी ने डीएम, एसपी और अन्य अधिकारियों के साथ जेल का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
बैठक के दौरान आईजी के. सत्यनारायण ने बताया कि मुख्तार अंसारी को पंजाब से बांदा जेल में लाने के लिए उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार कार्रवाई की जा रही है. मुख्तार अंसारी को लेने के लिए यूपी पुलिस की टीम जाएगी. यह टीम पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ उसे यहां लेकर आएगी. आईजी ने बताया कि अभी यह तय किया जाना बाकी है कि मुख्तार अंसारी को जेल में किस बैरक में रखा जाएगा.