पणजी: पत्रकार संघों ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में स्थानीय फोटो पत्रकारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्यों को कथित तौर पर प्रवेश नहीं दिये जाने को लेकर आयोजन स्थल के बाहर प्रदर्शन किया.
गोवा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (जीयूजे), ऑल गोवा फोटोजर्नलिस्ट्स एसोसिएशन और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जहां महोत्सव का 52वां संस्करण शुरू हुआ है.