हैदराबाद :आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में जमानत मिल गई और वह शनिवार को जेल से बाहर आ गए. फिलहाल यह केस आगे चलता रहेगा. अभी तक के घटनाक्रम में ड्रग्स, रेव पार्टी, एनसीबी की जांच और नवाब मलिक के आरोपों पर बहस हुई. इस दौरान आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच हुई वॉट्सएप चैट की खूब चर्चा हुई. सवाल यह है कि दो लोगों के बीच हुई चैट लीक कैसे हुई. इससे पहले 2020 में सुशांत सिंह सुसाइड के बाद रिया चक्रवर्ती की वॉट्सएप चैट इंटरनेट पर धूम मचा चुकी है. जब न्यूज एंकर अर्नब गोस्वामी पर टीआरपी घोटाले का आरोप लगा तो उनका 500 पेज का वॉट्सएप मैसेज लीक हुआ. यह बातचीत अर्नब गोस्वामी और ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थो गुप्ता के बीच हुई थी.
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन क्या है?
वॉट्सएप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का दावा करता है. कंपनी का कहना है कि दो लोगों को बीच साझा किए गए संदेश, फोटो, वीडियो, आवाज संदेश, दस्तावेज और कॉल को कोई तीसरा पक्ष देख या सुन नहीं सकता है. किसी भी ऐप या डिवाइस से इसे रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता है. कंपनी अपने 2 अरब उपभोक्ताओं को क्रिप्टोग्राफ़िक प्रोटोकॉल से ही प्राइवेसी प्रदान करती है. कंपनी के अनुसार, जब आप मैसेज में कुछ लिखते हैं तो वह कोड में बदल जाती है और वह कोड दूसरे यूजर के मोबाइल में जाते ही स्क्रिप्ट या मैसेज में बदल जाता है. इसलिए कोई तीसरा पक्ष या हैकर्स, रेकॉर्डिंग मशीन यदि कोड हासिल कर भी लेता है तो मैसेज को पढ़ा नहीं जा सकता है. वॉट्सएप यूजर्स के मैसेज को लॉग को संग्रहित नहीं करता है. 30 दिनों के बाद बिना डिलीवर किए गए मैसेज उसके सर्वर से हटा दिए जाते हैं.
लीक की आशंका, जानिए कहां है लूपहोल
एक्सपर्ट के मुताबिक, अभी तक लीक हुई वॉट्सएप चैट को देखें तो सभी ओरिजिनल नहीं, बल्कि बातचीत का स्क्रीनशॉट है. इसके अलावा फोटो या वीडियो लीक हुए, जिन्हें यूजर ने वॉट्सएप से हासिल करने के बाद किसी दूसरे एप गूगल ड्राइव या आई क्लाउड पर सुरक्षित रख लिया.
एक्सपर्ट के मुताबिक, मैसेज के स्क्रीनशॉट तभी बनाए जा सकते हैं, जब यूजर अपना मोबाइल फोन किसी तीसरे पक्ष को अनलॉक करने के बाद दे दे.
अगर किसी ने मोबाइल फोन की ही क्लोनिंग कर ली है, तो वह ओरिजिनल फोन में वॉटसएप की सामग्री का डेटा कॉपी कर सकता है.