चेन्नई (तमिलनाडु) : तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष और द्रमुक नेता एम अप्पावु का एक महीने पुराना बयान जिसमें उन्होंने राज्य के विकास का श्रेय ईसाइयों को दिया था. अब विवाद का कारण बन गया है. उन्होंने कहा था कि कैथोलिक ईसाई नहीं होते तो तमिलनाडु बिहार की तरह हो जाता है. पिछले महीने 28 जून को, अप्पावु और डीएमके एलएमए इनिगो इरुदयाराज ने तिरुचिरापल्ली में सेंट पॉल सेनिमरी के शताब्दी समारोह में भाग लिया था. इस कार्यक्रम में बोलते हुए अप्पावु ने कहा था कि अगर कैथोलिक ईसाई नहीं होते, तो तमिलनाडु बिहार जैसा होता. कैथोलिक ईसाइयों ने ही मुझे आज इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की. तमिलनाडु सरकार आपकी सरकार है. आपने बनायी है यह सरकार. आपकी प्रार्थना और उपवास ने इस सरकार का गठन किया. कैथोलिक ईसाई सामाजिक न्याय और द्रविड़ मॉडल सरकार का मुख्य कारण हैं.
पढ़ें: तमिलनाडु: सरकार ने संकटग्रस्त श्रीलंका को और राहत सामग्री भेजी
उन्होंने कहा कि आपको (कैथोलिक ईसाइयों) को किसी पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं है. आप अपनी सभी समस्याओं को सूचीबद्ध कर सीधे मुख्यमंत्री को दे सकते हैं. वह किसी भी चीज से इनकार नहीं करेंगे और सब कुछ सुलझा लेंगे. क्योंकि मुख्यमंत्री जानते हैं कि आपके कारण ही यह सरकार और मुख्यमंत्री हैं. इसमें मैं आपके साथ हूं. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु से ईसाई हटा दिए गए तो कोई विकास नहीं होगा. कैथोलिक ईसाई तमिलनाडु के विकास का मुख्य कारण हैं.