श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार का दावा है कि कश्मीर में हालात अनुकूल हैं, तो फिर कश्मीरी पंडितों को यहां से पलायन करने के लिए मजबूर क्यों होना पड़ रहा है. टारगेट किलिंग की घटनाओं के बाद न सिर्फ पीएम पैकेज के कर्मचारी कश्मीर छोड़कर चले गए हैं, बल्कि सालों से यहां रह रहे कश्मीरी पंडितों ने भी हालिया हत्याओं के चलते कश्मीर छोड़ दिया है.
इस बीच मौजूदा सरकार का खुला और झूठा दावा है कि यहां सब कुछ सामान्य है. ये बात उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान जाहिर की. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मौजूदा सरकार कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा मुहैया कराने और उन्हें यहां बेहतर तरीके से बसाने में नाकाम रही है. हालांकि, पूरे देश में यह प्रचार किया जा रहा है कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर में स्थिति में सुधार हुआ है.