दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब : प्रदेश अध्यक्ष बदलने पर सुनील जाखड़ बोले,...तो हटा दो मुझे - Punjab Congress

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद पर बदलाव को लेकर अटकलें जारी हैं. इस बीच पंजाब कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़ ने बयान दिया है कि उन्हें हटाकर पार्टी मजबूत बनेगी तो ऐसा आज ही हो जाना चाहिए.

सुनील जाखड़
सुनील जाखड़

By

Published : Jun 11, 2021, 9:25 PM IST

चंडीगढ़ :पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) प्रमुख सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने शुक्रवार को कहा कि अगर उन्हें पद से हटाने से कांग्रेस मजबूत हो जाएगी तो पार्टी को ऐसा ही करना चाहिए. कांग्रेस की पंजाब इकाई (Punjab unit of Congress) के अध्यक्ष पद पर बदलाव को लेकर लग रही अटकलों पर उन्होंने यह टिप्पणी की.

जाखड़ का बयान ऐसे वक्त आया है जब प्रदेश इकाई में गुटबाजी को समाप्त करने के लिए कांग्रेस की तीन सदस्यीय समिति ने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को एक रिपोर्ट सौंपकर सभी खेमे को साथ लेकर चलने के लिए बदलाव का सुझाव दिया है।

पद पर बदलाव संबंधी अटकलों के बारे में पूछे जाने पर पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि अगर सुनील जाखड़ को हटाने से कांग्रेस मजबूत हो जाती है तो यह आज ही हो जाना चाहिए.

पढ़ेंःपंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह पर नेताओं की दिल्ली दौड़, जानें वजह

समिति ने कहा है कि अमृतसर के विधायक (Amritsar MLA) नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को भी बदलाव के बाद प्रदेश इकाई में उचित जगह मिलनी चाहिए। इस बारे में पूछे जाने पर जाखड़ ने कहा कि उन्हें (सिद्धू) सम्मानित स्थान मिलना चाहिए. हालांकि, उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह समिति की रिपोर्ट पर अटकलबाजी नहीं करना चाहते.

जाखड़ ने कहा कि समिति की रिपोर्ट आने दीजिए, आपको कयास नहीं लगाने चाहिए. मैंने रिपोर्ट नहीं पढ़ी है. जाखड़ ने कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के किसी भी रास्ते में अड़ंगा नहीं बनेंगे.

पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि अगर कोई और प्रदेश कांग्रेस समिति प्रमुख के रूप में कांग्रेस को मजबूत करता है तो ऐसा होना चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details