नई दिल्ली : भारत में दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे बोक ने मंगलवार को कहा कि उत्तर कोरिया परमाणु शस्त्रागार के जरिये एक तरह से 'खुद का अस्तित्व कायम रखने का खेल' खेल रहा है और अगर वह रूस को हथियार मुहैया कराता है तो यह बहुत खतरनाक होगा.
उनकी यह टिप्पणी उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के निर्धारित कार्यक्रम के बीच आई है.
चांग ने एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, 'उत्तर कोरिया परमाणु शस्त्रागार के साथ खुद को अस्तित्व में बनाए रखने का खेल खेल रहा है और अगर उत्तर कोरिया रूस को कुछ हथियार या आयुध प्रदान करता है, तो यह बहुत खतरनाक होगा, इसलिए हम इसे लेकर बहुत सतर्क हैं...'
राजदूत ने कहा कि हम उत्तर कोरियाई शासन को पहले ही चेतावनी जारी कर चुके हैं. राजदूत ने भारत को जी20 की अध्यक्षता पर बधाई देते हुए कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर मार्गदर्शक बनेगा.