मुंबई:मुंबई में दाऊद कंपनी 2003 के बाद शांत हो गई थी लेकिन इस गिरोह के एक बार फिर सक्रिय होने की खबर है. इस पर उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर दाऊद गिरोह को कुचलने की बात दोहराई है. पिछले मई में मुंबई में एनआईए ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े होने के संदेह में 29 स्थानों पर छापे मारे थे.
नागपाड़ा, गोरेगांव, मुंब्रा, बोरीवली, सांताक्रूज, भिंडी बाजारों में छापे मारे गए थे. एनआईए की इस छापेमारी के बाद से दाऊद इब्राहिम का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया. जबकि डी कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में मुंबई में अपनी गतिविधियों को कम कर दिया है, यह बताया गया है कि कंपनी एक बार फिर सक्रिय हो गई है. करीब बीस साल बाद दाऊद गिरोह मुंबई में एक बार फिर सिर उठाता नजर आ रहा है.
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगी मुंबई में ड्रग्स और अवैध संपत्ति के जरिए आतंक को फंड करने का काम कर रहे हैं. दाऊद गैंग के सदस्य पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले आतंकी संगठनों को फंड मुहैया करा रहे हैं. इसलिए मुंबई और उसके आसपास रंगदारी की जा रही है. बताया जाता है कि सट्टेबाजी करने वालों का दवा कारोबार भी बढ़ा है.