यदि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' लागू किया गया तो लोगों का पैसा बचेगा: सुकांत मजूमदार - WB BJP
One Nation One Election : पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका यह बयान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के उस बयान के बाद आया है जिसमें सीएम ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की अवधारणा से सहमत नहीं होने की बात कही थी.
पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की फाइल फोटो. (तस्वीर: ANI)
कोलकाता:पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को कहा कि अगर 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' लागू होता है तो लोगों का पैसा बचेगा. उन्होंने यह भी कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर बहस अभी भी जारी है. न्य राजनीतिक दलों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद ही इसे लागू किया जाएगा.
एएनआई से बात करते हुए सुकांत मजूमदार ने कहा कि बहस चल रही है और सभी पार्टियां इस पर अपनी राय देंगी. आखिरकार सरकार सभी से और चुनाव आयोग से इस पर चर्चा करेगी. उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी एक राष्ट्र, एक चुनाव क्यों नहीं चाहतीं? इस बारे में तो वही बता सकती हैं. मुझे लगता है कि अगर वन नेशन, वन इलेक्शन लागू हो गया तो लोगों का पैसा बचेगा. यह बयान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी की ओर से 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर उच्च स्तरीय समिति को लिखे पत्र के बाद आया है.
इंडिया गठबंधन की प्रमुख नेता और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उच्च स्तरीय समिति को पत्र के माध्यम से कहा है कि मुझे खेद है कि मैं 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की अवधारणा से सहमत नहीं हो सकती.