तिरूवनंतपुरम : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार यदि किसी विधेयक या अध्यादेश के सिलसिले में तत्काल कार्रवाई चाहती है तो उसे राजभवन आना चाहिए और उन्हें इस बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए. उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से यह सुनिश्चित करने को कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सदस्यों और समर्थकों को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को आजाद कश्मीर कहने से बचना चाहिए और अलगाववाद एवं क्षेत्रवाद की आग नहीं भड़कानी चाहिए.
राज्यपाल ने कहा, 'उन्हें ये चीजें रोकनी चाहिए. ये संविधान विरोधी गतिविधियां हैं जो राष्ट्र की एकता और अखंडता को खतरा पेश करती हैं.' खान ने राज्यपाल की मंजूरी के लिए सरकार द्वारा भेजे गए दो अध्यादेशों पर हस्ताक्षर नहीं करने के संबंध में मीडिया में आई खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए ये टिप्पणियां कीं. राज्यपाल ने कहा कि खबरों को देखने के बाद उनकी जांच में यह पाया गया कि अध्यादेश ढाई हफ्ते पहले लाए गए थे.