नई दिल्ली: ओडिशा से कांग्रेस सांसद सप्तगिरी उलाका (Congress MP from Odisha Saptagiri Ulaka) ने सोमवार को कहा कि अगर द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति चुनाव जीत जाती हैं तो उन्हें खुशी होगी. उलाका ने 'ईटीवी भारत' से नई दिल्ली में एक विशेष साक्षात्कार में कहा, 'अगर वह (राष्ट्रपति) चुनाव जीतती हैं, तो हमें बहुत खुशी होगी.' राष्ट्रपति चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले उलाका ने कहा कि मुर्मू को रायसीना हिल्स में आना चाहिए, उन्हें चुनाव जीतना चाहिए.
ओडिशा के कोरापुट निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद उलाका ने कहा कि कई राज्यों में क्रॉस वोटिंग हो सकती है. उलाका ने कहा, 'इस बार बहुत कड़ा चुनाव होगा. यह दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है. चूंकि किसी राजनीतिक दल की तरफ से कोई व्हिप या निर्देश नहीं है, इसलिए क्रॉस वोटिंग की संभावना ज्यादा है. बिहार, झारखंड और अन्य राज्यों में क्रॉस वोटिंग हो सकती है जहां यशवंत सिन्हा (विपक्षी उम्मीदवार) लंबे समय से बहुत सक्रिय थे.'