पालकुर्थी :एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि तेलंगाना में युवा और महिला शक्ति को देखकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है. चुनाव अभियान के तहत उन्होंने शुक्रवार को जनगामा जिले के पालकुर्थी में आयोजित सार्वजनिक बैठक में भाग लिया और संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पालकुर्थी में एक परिवार लोगों की बहुत सेवा करता था तो दूसरे परिवार पर लोगों की ज़मीनें हड़पने का आरोप लग जाता था.'
प्रियंका ने कहा कि 'लोगों के बलिदान के कारण ही तेलंगाना राज्य का निर्माण हुआ. हमने सोचा कि बलिदान पर आधारित राज्य का विकास होना चाहिए. संघर्ष से जीते गए तेलंगाना में सभी की आकांक्षाएं पूरी होनी चाहिए. लोगों को सोचना चाहिए कि जिन शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी, उनकी इच्छाएं पूरी हुईं..या नहीं...'
उन्होंने कहा कि 'इस तेलंगाना में युवाओं ने जो उपलब्धि हासिल की है, उसमें कितने लोगों को नौकरियां मिली हैं? इन दस सालों में सरकार ने कितने लोगों को नौकरी दी है? बेरोजगारी के मामले में तेलंगाना देश में नंबर वन है. इस सरकार द्वारा आयोजित नौकरी परीक्षाओं में बहुत भ्रष्टाचार हुआ. नौकरी की परीक्षा का पेपर लीक होने से युवा निराश हैं. कुछ ने आत्महत्या कर ली. इस सरकार ने एक युवा महिला के आत्महत्या करने पर उसकी मौत की बात पर व्यंग्य किया है.'