दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में कांग्रेस जीतेगी तो बेरोजगारों की तकलीफें दूर हो जाएंगी: प्रियंका गांधी - प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तेलंगाना में राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि बेरोजगारी के मामले में तेलंगाना देश में नंबर वन है. AICC General Secretary Priyanka Gandhi, Priyanka Gandhi telangana visit, telangana election 2023.

Priyanka Gandhi
प्रियंका गांधी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 24, 2023, 5:40 PM IST

पालकुर्थी :एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि तेलंगाना में युवा और महिला शक्ति को देखकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है. चुनाव अभियान के तहत उन्होंने शुक्रवार को जनगामा जिले के पालकुर्थी में आयोजित सार्वजनिक बैठक में भाग लिया और संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पालकुर्थी में एक परिवार लोगों की बहुत सेवा करता था तो दूसरे परिवार पर लोगों की ज़मीनें हड़पने का आरोप लग जाता था.'

प्रियंका ने कहा कि 'लोगों के बलिदान के कारण ही तेलंगाना राज्य का निर्माण हुआ. हमने सोचा कि बलिदान पर आधारित राज्य का विकास होना चाहिए. संघर्ष से जीते गए तेलंगाना में सभी की आकांक्षाएं पूरी होनी चाहिए. लोगों को सोचना चाहिए कि जिन शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी, उनकी इच्छाएं पूरी हुईं..या नहीं...'

उन्होंने कहा कि 'इस तेलंगाना में युवाओं ने जो उपलब्धि हासिल की है, उसमें कितने लोगों को नौकरियां मिली हैं? इन दस सालों में सरकार ने कितने लोगों को नौकरी दी है? बेरोजगारी के मामले में तेलंगाना देश में नंबर वन है. इस सरकार द्वारा आयोजित नौकरी परीक्षाओं में बहुत भ्रष्टाचार हुआ. नौकरी की परीक्षा का पेपर लीक होने से युवा निराश हैं. कुछ ने आत्महत्या कर ली. इस सरकार ने एक युवा महिला के आत्महत्या करने पर उसकी मौत की बात पर व्यंग्य किया है.'

प्रियंका ने कहा कि 'कांग्रेस जीतेगी तो बेरोजगारों का दुख दूर होगा. हम सत्ता में आते ही जॉब कैलेंडर लागू करेंगे. पेपर लीक के मामले रुकेंगे.' प्रियंका ने कहा कि 'घर चलाने वाली गृहिणी के सामने कई कठिनाइयां आती हैं. बीमार बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए हाथ में पैसे नहीं हैं. कभी-कभी बच्चों की स्कूल फीस भरने के लिए पैसे नहीं होते. कांग्रेस सत्ता में आई तो महिलाओं की समस्याएं दूर की जाएंगी.'

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि 'हम प्रत्येक महिला के खाते में प्रति माह 2,500 रुपये जमा करेंगे. हम आपको 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे.' प्रियंका ने कहा कि 'केंद्र द्वारा बढ़ाए गए पेट्रोल-डीजल के दाम से सभी वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं. जीएसटी ने जरूरी चीजों के दाम बढ़ा दिए हैं. अगर वस्तुओं की कीमतें कम करनी हैं तो कांग्रेस को सत्ता में आना चाहिए. बदलाव आना चाहिए..कांग्रेस आनी चाहिए.'

ये भी पढ़ें

प्रियंका गांधी ने भाजपा, बीआरएस और एआईएमआईएम के बीच मिलीभगत का लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details