श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों ने आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षा बलों ने राजौरी गुरदान रोड पर प्लांट किए गए आईईडी को समय रहते बरामद कर लिया. राजौरी के एसएसपी ने बताया कि राजौरी में सुरक्षा बलों ने राजौरी गुरदान रोड पर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद करके आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. उन्होंने कहा कि बाद में आईईडी को नष्ट कर दिया गया.
आतंकी हमले की साजिश नाकाम, राजौरी में आईईडी बरामद - जम्मू-कश्मीर न्यूज़
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों ने राजौरी गुरदान रोड पर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद करके आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया.
एसएसपी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस को राजौरी गुरदान रोड पर गुरदान चावा गांव में कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी. पुलिस, सेना और एसओजी की संयुक्त टीम ने आज तड़के इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान सड़क के किनारे एक संदिग्ध वस्तु पड़ी मिली, जो आईईडी निकली. बाद में पुलिस के बम दस्ते ने एसओपी के अनुसार इसे अपने कब्जे में ले लिया, जिसे बाद सुरक्षित स्थान पर ले जाकर आईईडी को नष्ट कर दिया गया. फिलहाल जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : आतंकियों ने सरपंच की गोली मारकर हत्या की