श्रीनगर :दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकी हमले की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. लसीपोरा लिटर इलाके में आर्मुला के बगीचे से गुरुवार को एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईईडी बरामद किए जाने के मामले में आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलवामा में सुरक्षाबलों ने IED किया नष्ट, दो लोग गिरफ्तार - पुलवामा आईईडी न्यूज़
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आईईडी बरामद किया गया है. बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने आईईडी को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर नष्ट कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने पुलवामा के आर्मुला लसीपोरा इलाके में आईईडी बरामद किया. जिसके बाद बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) के विशेषज्ञ तुरंत घटनास्थल पर बुलाया और आईईडी को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर नष्ट कर दिया गया. इसकी आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
उन्होंने बताया, 'पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने पुलवामा के लिटर इलाके के अर्मुल्लाह गांव में आतंकवादियों द्वारा लगाई गई आईईडी को समय रहते बरामद कर बड़े हादसे को टाल दिया. यह आईईडी करीब 15 किलोग्राम की थी.' अधिकारी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है.