हंदवाड़ा: सुरक्षा बलों ने शनिवार को कुपवाड़ा जिले के लंगेट इलाके में सड़क किनारे एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया. बाद में बम निरोधक दस्ता ने इसे निष्क्रिय कर दिया. पुलिस और सेना ने इलाके में घेराबंदी कर दी और संदिग्धों की तलाश की जा रही है.
एक अधिकारी ने बताया कि एक विशेष सूचना पर सेना के गश्ती दल को एक बेलनाकार धातु का पता चला. जब उस संदिग्ध वस्तु की जांच पड़ताल की गयी तो पाया कि उससे निकला तार बैटरी से जुड़ा हुआ था. तुरंत इसकी सूचना बम निरोधक दस्ता को दी गयी. इस बीच एहतियात के तौर पर सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी.