दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में आईईडी डिफ्यूज किया गया - कश्मीर लेटेस्ट न्यूज़

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक आईईडी बरामद किया गया. बम निरोधक दस्ता ने इसे निष्क्रिय कर दिया. पुलिस इसके बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

IED Recovered defused in Kupwara langate Handwara
जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में बरामद आईईडी डिफ्यूज किया गया

By

Published : Jun 18, 2022, 11:12 AM IST

Updated : Jun 18, 2022, 1:11 PM IST

हंदवाड़ा: सुरक्षा बलों ने शनिवार को कुपवाड़ा जिले के लंगेट इलाके में सड़क किनारे एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया. बाद में बम निरोधक दस्ता ने इसे निष्क्रिय कर दिया. पुलिस और सेना ने इलाके में घेराबंदी कर दी और संदिग्धों की तलाश की जा रही है.

एक अधिकारी ने बताया कि एक विशेष सूचना पर सेना के गश्ती दल को एक बेलनाकार धातु का पता चला. जब उस संदिग्ध वस्तु की जांच पड़ताल की गयी तो पाया कि उससे निकला तार बैटरी से जुड़ा हुआ था. तुरंत इसकी सूचना बम निरोधक दस्ता को दी गयी. इस बीच एहतियात के तौर पर सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर पुलिस के SI की आतंकियों ने की हत्या, धान के खेत में मिला शव

इस बीच पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी और संदिग्ध लोगों की तलाश में जुट गयी. अधिकारी ने बताया कि बाद में हंदवाड़ा पुलिस के बीडीएस और 30 राष्ट्रीय राइफल्स ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया.

Last Updated : Jun 18, 2022, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details