राजौरी :जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में राजौरी-पुंछ राजमार्ग पर शनिवार सुबह एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिलने के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में दहशत फैल गई. मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को डिफ्यूज कर दिया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बथुनी के पास हाईवे पर किसी लावारिस वस्तु के पड़े होने की सूचना मिलते ही पुलिस और सेना की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि यह एक आईईडी था लेकिन बम निरोधक दस्ते ने तेजी से कार्रवाई की और इसे विस्फोट कर दिया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.