नई दिल्ली : गाजीपुर फ्लावर मार्केट में एक आईईडी बरामद किया गया जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है. बता दें कि दिल्ली पुलिस को खबर मिली थी कि गाजीपुर फ्लावर मार्केट में एक लावारिस बैग मिला है. इस बैग से आईईडी बरामद किया गया.
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया था, जिसके बाद पुलिस ने बैग के आसपास के एरिया को खाली करवा दिया. जानकारी होने पर दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई थी. इसके अलावा बम स्क्वाड ने भी जांच की.
वहीं, पुलिस ने कहा, प्राप्त सूचना के आधार पर हमारी टीम यहां पहुंची और जांच करने पर हम लोगों ने एक आईईडी बरामद किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में एक्सप्लोसिव एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है. आईईडी के नमूने एकत्र किए गए हैं; विस्फोटक को इकट्ठा करने के लिए इस्तेमाल किए गए रासायनिक घटक पर टीम एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.
लावारिस बैग मिलने से हड़कंप आईडी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले घटनास्थल की घेराबंदी की. उसके बाद बम स्क्वाड लावारिस बैग की जांच में जुट गई. पुलिस ने ट्रैफिक पर भी रोक लगा दी है.