दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Narayanpur : आईईडी डिस्पोज करते समय ब्लास्ट , एक जवान घायल - हेमसागर सिदार

नारायणपुर के छोटेडोंगर में आईईडी डिस्पोज करते समय बड़ी घटना हो गई. आईईडी समय से पहले ही फट गया.जिसमें एक जवान घायल हुआ है.

IED explodes while disposing
नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट

By

Published : Apr 7, 2023, 7:55 PM IST

नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट

नारायणपुर :छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. आमदाई खदान इलाके के बाहकेर के जंगलों में पुलिस को आईईडी लगाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद डीआरजी और बीडीएस की टीम आईईडी को डिस्पोज करने के लिए निकली. लेकिन आईईडी निष्क्रिय करते समय जोरदार धमाका हुआ जिसमें एक जवान घायल हो गया. जैसे ही आईईडी ब्लास्ट हुआ हवा में धूल के कण और लोहे के टुकड़े बिखर गए. जिसमें एक जवान के आंख और शरीर में चोट आई है. घायल जवान का नाम अंजूरी राम बघेल है.जिसे नारायणपुर जिला अस्पताल में लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है.

घायल जवान अंजूरी राम बघेल



एएसपी ने की घटना की पुष्टि : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने घटना की पुष्टि की है. सिदार ने बताया कि '' नक्सली घटनाओं को रोकने पुलिस समय-समय पर नक्सल विरोधी अभियान संचालित करती है. छोटेडोंगर थाना क्षेत्र से डीआरजी पुलिस बल के जवानों को बाहकेर के जंगलों में रवाना किया गया था. बीडीएस की टीम आईईडी बम को निष्क्रिय करते समय धमाका हुआ. जिसमें एक जवान घायल हुआ. बाकी सभी जवान सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें-बस्तर में राजनेताओं पर मंडराया लाल आतंक का साया

वक्त से पहले फटा था बम : मिली जानकारी के अनुसार 7 अप्रैल को नक्सलियों के बम लगाने की सूचना पर पुलिस सर्चिंग कर रही थी. नक्सलियों ने दो पुलिस कैंप के बीच में बम लगा रखा था. जिस आईईडी को पुलिस के जवान डिफ्यूज कर रहे थे. उस दौरान वक्त से पहले ही बम फट गया. जिसमें एक जवान घायल हुआ है.फिलहाल घायल जवान का रायपुर में इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details