दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के त्राल में बम निरोधक दस्ता ने आईईडी को डिफ्यूज किया - बेगंद चंद्रिगम आईईडी न्यूज़

बम निरोधक दस्ता ने बीती रात जम्मू कश्मीर के त्राल इलाके में आईईडी को डिफ्यूज कर दिया. इसे निष्क्रिय करने के दौरान हुए विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा.

IED difused by BDS in Baygund TralEtv Bharat
जम्मू कश्मीर के त्राल में बीडीएस ने आईईडी को डिफ्यूज कियाEtv Bharat

By

Published : Aug 22, 2022, 9:26 AM IST

Updated : Aug 22, 2022, 11:53 AM IST

श्रीनगर:जम्मू कश्मीर के त्राल में बम निरोधक दस्ता ने बीती रात आईईडी को डिफ्यूज किया कर दिया. पुलिस ने रात के समय जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में 12 किलो बारूदी सुरंग बरामद की. इसके बाद इसकी सूचना बम निरोधक दस्ते दो दी गयी. बम निरोधक दस्ता ने जांच पड़ताल के बाह रात में ही इसे सुनसान इलाके में ले जाकर इसे निष्क्रिय कर दिया.

त्राल में बम निरोधक दस्ता

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने बेगंद चंद्रिगम में एक आईईडी विस्फोट करने की आतंकवादियों की एक योजना को विफल कर दिया. पुलिस ने बारूदी सुरंग बरामद किया. बाद में इसे बम निरोधक दस्ते ने रात में इसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया. निष्क्रिय करने के दौरान हुए विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में गैर कश्मीरियों के वोटिंग राइट पर सर्वदलीय बैठक आज

वहीं, जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित प्रसिद्ध निशात गार्डन के बाहर रविवार को अचानक एक विस्फोट हुआ, जिससे इस हादसे में एक नागरिक घायल हो गया. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि डल झील के किनारे फोरशोर रोड मुगल गार्डन के बाहर यह विस्फोट हुआ. उन्होंने बताया कि इस धमाके में एक नागरिक घायल हो गया.

Last Updated : Aug 22, 2022, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details