दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बड़ी साजिश नाकाम : जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा-सोपोर मार्ग पर आईईडी मिला, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय - आईईडी मिला

जम्मू और कश्मीर के बांदीपुरा जिले के बडियारा और कानबठी गांवों के बीच बांदीपोरा-सोपोर सड़क पर आईईडी का पता चला है.

बड़ी साजिश नाकाम : जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा-सोपोर मार्ग पर आईईडी मिला, सुरक्षा बल थे निशाने पर
बड़ी साजिश नाकाम : जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा-सोपोर मार्ग पर आईईडी मिला, सुरक्षा बल थे निशाने पर

By

Published : Oct 15, 2022, 8:48 AM IST

Updated : Oct 15, 2022, 9:46 AM IST

जम्मू : जम्मू और कश्मीर के बांदीपुरा जिले के बडियारा और कानबठी गांवों के बीच बांदीपोरा-सोपोर सड़क पर आईईडी का पता चला है. मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया लिया गया है. एहतियात के तौर पर सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय कर दिया.

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सुरक्षा बलों ने जंगल में एक बैग में दबाकर रखे गये तीन आईईडी विस्फोटक बरामद किए थे. इस तरह सुरक्षाबलों ने आंतकियों के संभावित विस्फोट के मंसूबों को नाकाम कर दिया था. अधिकारियों के अनुसार, बैग में विस्फोटकों के अलावा तीन पुलों की तस्वीरें भी मिली थीं, जिससे ऐसा लगता है कि ये पुल बैग छोड़कर गये आतंकवादियों के निशाने पर थे.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीरः ड्रोन डिलीवरी मामले में NIA की छापेमारी

उन्होंने बताया कि सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दल ने बुधवार देर रात यह बैग गूल उपमंडल के संगलदान के बशरा-धरम जंगलों से बरामद किया. विस्फोटकों के छह पैकेट, 49 कारतूस, एक-एक सुरक्षा फ्यूज, बैटरी और डेटोनेटर तथा 20 मीटर लंबी बिजली की तार बरामद की गई थी. इससे पहले 8 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के कठुआ में तीन आईईडी और स्टिकी बम बरामद किए गए थे.

जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने बताया था कि जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के एक आतंकवादी को दो अक्टूबर को कठुआ से गिरफ्तार किया गया था, उसी के खुलासे के बाद यह बरामदगी की गई थी. पुलिस के अनुसार, बिलावर गांव का आतंकवादी जाकिर हुसैन भट उर्फ ​​उमर फारूक विभिन्न सोशल मीडिया ऐप के जरिए पाकिस्तान से सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद के साथ संपर्क में था और उसे जम्मू क्षेत्र में हमला करने के लिए आईईडी और स्टिकी (चिपकाने वाले) बमों की एक खेप मिली थी.

Last Updated : Oct 15, 2022, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details